वार्षिकोत्सव में उमंगों ने भरी उड़ान (GHHS कोटा रोड, बारां)

Sufi Ki Kalam Se

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड, बारां

वार्षिकोत्सव में उमंगों ने भरी उड़ान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां, 25 मार्च। उमंग और उल्लास के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह ‘उडान-2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने कहा कि बच्चों को अपना भविष्य निर्माण के लिए समर्पित भाव से शिक्षा का अर्जन करना चाहिए तथा सुयोग्य नागरिक बन कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक कैलाश जैन ने कहा कि स्कूलों में बालकों की प्रतिभाओं को सही दिशा मिले, जिससे वे आगे बढ़ सकें। साथ ही इनमें नैतिकता का भी विकास हो। सहायक निदेशक रामपाल मीणा ने कहा कि स्कूलों में वार्षिकोत्सव के आयोजन बालकों की प्रतिभाओं को सामने लाने में बेहद उपयोगी है। उन्होंने बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी। नगर परिषद के उपसभापति नरेश गोयल पैंतरा, पीएमओ राजेन्द्र मीणा, शिक्षा सहकारी के निदेशक राजमल मीणा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। प्रधानाचार्य अर्चना मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालयी गतिविधियों की जानकारी दी तथा शिक्षा सहकारी की ओर से विद्यालय को फर्नीचर भेंट करने पर सदस्य राजमल मीणा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बच्चों ने लोकगीतों पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि इस दौरान बाल प्रतिभाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। मंच संचालन सुनील शर्मा व नीति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य ओमप्रकाश मीणा, मंजू चौरसिया, पप्पू सिंह मीणा, प्रहलाद नागर, प्रमिला जैन, नरेंद्र शाक्यवाल, विकास मीणा, मदन मोहन मेघवाल, रघुनन्दन मीणा, ज्ञानचंद जैन, सुनील कुमार मेहता, हर्षाली जैन, रीना चौधरी, धन्नालाल मेघवाल, संतोष चौरसिया, मीना खींची, कृष्णा गुप्ता, कृष्णा शर्मा, यादराम बैरवा, आरती जैन, शीतल जेटली, उर्वशी सोनी सहित अन्य ने सहयोग दिया।


Sufi Ki Kalam Se

31 thoughts on “वार्षिकोत्सव में उमंगों ने भरी उड़ान (GHHS कोटा रोड, बारां)

  1. Pingback: helpful hints
  2. Pingback: yoga music
  3. Pingback: kojic acid soap
  4. Pingback: Sylfirm
  5. Pingback: unieke reizen
  6. Pingback: ไฮเบย์
  7. Pingback: Team Building
  8. Pingback: ricky casino
  9. Pingback: lottorich28
  10. Pingback: Cynthia
  11. Pingback: pg168
  12. Pingback: โคมไฟ
  13. Pingback: molly88
  14. Pingback: league88
  15. Pingback: pinco indir
  16. Pingback: lasvegasseo.co

Comments are closed.

error: Content is protected !!