दूदू में शाह समाज की शानदार पहलशादियों में डीजे बाजे बंद और गरीबो के लिए सिलाई मशीन और ब्याज मुक्त ऋण

Sufi Ki Kalam Se

दूदू में शाह समाज की शानदार पहल
शादियों में डीजे बाजे बंद और गरीबो के लिए सिलाई मशीन और ब्याज मुक्त ऋण

दूदू न्यूज़– दूदू जिले में शाह समाज की अनूठी पहल सुर्खियों में है।
अंजुमन इस्लाह शाह समाज संस्थान की जनरल मीटिंग जनरल सदर बुन्दू शाह दूदू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,
जिसमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर व्यापक विचार किया गया और विमर्श के बाद शादी ब्याह मे डीजे, घोड़ी और बैंड बाजा पर सर्व सहमती से रोक लगाई गई। अवहेलना करने पर जुर्माना और सख्ती से निपटने का प्रस्ताव पारित किया गया।
मीटिंग में एक और शानदार पहल करते हुए समाज की निश्क्त ,कमजोर, विधवा तथा आर्थिक स्तिथि से कमजोर महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु निशुल्क सिलाई मशीन और ब्याज मुक्त लोन देने की योजना तैयार की गई जिसे समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुन्दू शाह द्वारा लॉन्च किया गया । शाह समाज की इस पहल की चोतरफ़ा चर्चा है ।
मीटिंग मे नसरूदीन शाह जयपुर,सेकेट्री गुलफाम शाह मोजमाबाद ,कोषध्यक्ष अयूब मोहम्मद साखून,इब्राहीम शाह कलवाड़ा,इस्लाम शाह भांकरोटा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।

शिक्षा – रोजगार आदि समस्त प्रकार के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर बेल 🔔 आइकॉन प्रेस करें जिससे आपको नोटिफिकेशंस मिलते रहें
लिंक चैनल👇(नासिर शाह सूफी) सूफी की कलम से
https://whatsapp.com/channel/0029VaETHRBCcW4obDVLRD27

शिकायत एवं सुझाव के लिए मेसेज करें 9636652786


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “दूदू में शाह समाज की शानदार पहलशादियों में डीजे बाजे बंद और गरीबो के लिए सिलाई मशीन और ब्याज मुक्त ऋण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!