भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैदर अली जैदी व अरशद अली अब जयपुर आयुक्तालय मे स्थांतरित किये गये।
गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राजस्थान मे भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों के कल देर रात हुये तबादले को भारी फैर बदल माना जा रहा है। इसमे उनचालीस भारतीय पुलिस सेवा के हुये तबादलो मे प्रदेश मे कुल तीन मुस्लिम आईपीएस अधिकारियों मे से हैदर अली जैदी व अरशद अली का नाम भी स्थानांतरण सूची मे शामिल है। सीधे तौर पर चयनित आईपीएस शाहीन अभी प्रशिक्षण के तहत है।
राजस्थान के नामी शिक्षित व सामाजिक खिदमतगार वाले जैदी खानदान से तालूक रखने वाले डीआईजी पद पर तैनात हैदर जैदी को स्थानांतरित सूची मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (।।), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर के पद पर व शेखावाटी के बेसवा गावं निवासी अरशद अली को पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय पुलिस, आयुक्तालय जयपुर के पद पर लगाया गया है।
20 thoughts on “भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैदर अली जैदी व अरशद अली अब जयपुर आयुक्तालय मे स्थांतरित किये गये (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)”
Comments are closed.