“अमानवीय कृत्य निंदनीय”-लोहिया
पिछले दिनों गिराब में घटित घटना को लेकर आज उप तहसील पाटोदी में माननीय जिला कलेक्टर बाड़मेर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को दिया गया। ज्ञापन के दौरान जिला परिषद सदस्य रुकमा लक्ष्मण लोहिया ने कहा कि इस प्रकार के अमानवीय कृत्य निंदनीय हैं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान सजियाली सरपंच अनीता भाटिया, सूरजबेरा सरपंच राजेंद्र कुमार परिहार ,बहुजन एकता मंच के अध्यक्ष वागा राम गर्ग, राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया,जीनगर समाज शिक्षा एवम विकास समिति के अध्यक्ष लूणाराम जीनगर, मुस्लिम महासभा के उपाध्यक्ष बशीर शाह, भील समाज के ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि घेवर चंद भील, पाटोदी उपसरपंच शौकीन शाह,रुकमणी देवी विराच, राणाराम गढ़वीर, सोहनलाल परिहार, मांगीलाल परिहार ,मंगलाराम जयपाल, चूतरा राम जयपाल , चतूरा राम गहलोत ,मदनलाल जीनगर , घमंडाराम विलाच चूनीलाल विराच,राजूराम भाटिया ,दुदाराम भाटिया, चननाराम लोहिया, अरविंद नामा, ओमाराम पुनर, वेदव्यास गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यह का मामला ग्राम ग्राम पंचायत शिव उपखंड मेघवाल समाज के श्मशान घाट में बनी समाधियो ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने, जूतों से पीटना, लकड़ी, डंडो से तोड़फोड़ करने तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल किए जाने के बाद बहुसंख्यक वर्ग में इस घटना से लेकर आक्रोश फैल गया। तथा वायरल वीडियो की जांच के बाद वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो जाने पर प्रशासन हरकत में आया।और जांच शुरू कर दी। इस मामले में विभिन्न संगठनों ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, तुरंत गिरफ्तार करने, और इस साजिश में शामिल सभी लोगों को नामजद कर उन पर कार्यवाही को लेकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है।
यह घटना बहुत ही अमानवीय है और बर्दाश्त से बाहर है -” रूकमा देवी लोहिया ‘
जिला परिषद सदस्य
इस तरह की घटना राजस्थान में पहली बार हुई है आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो- वागा राम गर्ग – ‘अध्यक्ष एसटी एससी एकता मंच पाटोदी“
इस तरह की घटना सामान्य नहीं है। यह प्रशासन के लिए जांच का विषय है यह जो कार्रवाई की गई है वह सिर्फ दिखावा भर है असली कार्रवाई तब होगी जब इस साजिश का पूरा खुलासा होगा।- ‘राजूराम वीराच शिक्षाविध्द,पूर्व उपसरपंच पाटोदी“
11 thoughts on “अमानवीय कृत्य निंदनीय”-लोहिया (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)”
Comments are closed.