बालदड़ा के खलील खान बने सदर
फिरोज़ खान
बारां।अंजुमन इतेहाद ए बहामी अंता तहसील सदर मोहम्मद इकबाल उर्फ मल्लू, हाजी शब्बीर पठान, हाजी रसूल भाई, जावेद, रईस भाई वगैरहा बालदडा पहुंचे। अयूब खान, सरपंच मोहम्मद शरीफ खान की सरपरस्ती में और गांव के जिम्मेदार आन कयादत में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बालदडा ग्राम में मोहम्मद खलील खान को सदर चुना गया। छुट्टन अली गोरी को नायब सदर चुना गया। कुसी मोहम्मद को खजांची एवं अली हुसैन टीपू को जरनल सेक्रेटरी चुना गया। इस मौके पर ग्राम के काजी निसार अहमद साहब, हाजी मंजू खा हाजी नासिक, सदर मास्टर हलीम, मास्टर साबिर, वार्ड पंच अशरफ गोरी, रुखसार भाई मुल्तानी, फखरुद्दीन ठेकेदार, लाइक अहमद, तम्जिद गोरी, मुख्तार भाई, लाहोरी अब्दुल हमीद, हुसैन भाई, अब्दुल रईस, सरफराज गोरी, इकबाल भाई पठान, बंटी भाई, नेताजी उस्मान गोरी, उस्मान शाह, मोनू भट्टी बल्ला भाई, इंतखाब मोहम्मद गजनबी, नजर उस्ताद मिरासी ग्राम वासियों की मौजूदगी में कमेटी बनाई गई।
10 thoughts on “बालदड़ा के खलील खान बने अंता तहसील सदर
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.