स्वर्णनगरी में दिखेगा मरु महोत्सव का रंग, गेस्ट रिपोर्टर बरकत मेहर की जैसलमेर न्यूज

Sufi Ki Kalam Se

स्वर्णनगरी में दिखेगा मरु महोत्सव का रंग

गेस्ट रिपोर्टर बरकत मेहर
अध्यापक ,पोकरण (जैसलमेर)
जैसलमेर में कोरोना काल के चलते बहुत बड़ी खुशखबरी आई है और ये पर्यटन व्यवसाईयों और यहां के निवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर ले आई है,कोरोना काल में सरकार द्वारा स्थगित किए मरु महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है और एक बार फिर जैसलमेर में आज 24 फरवरी 2021 से विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है,जिला कलेक्टर महोदय की पहल पर राज्य सरकार ने आदेश देते हुए आने वाली 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन करवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है!


गौरतलब है कि जैसलमेर में हर वर्ष अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में किया जाता है,मगर इस बार कोरोना काल के चलते सरकार ने प्रदेश भर में पर्यटकों के लिए आयोजित होने वाले सभी मेलों और त्योहारों के आयोजनों पर रोक लगा दी थी,
स्वर्णनगरी जैसलमेर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले मरु महोत्सव का आज आगाज होने जा रहा है, दरअसल कोरोनाकाल में वीरान हुई पर्यटन नगरी जैसलमेर में एक बार फिर से नई उमंगों की बारिश होने वाली है!


आज से शुरू होने वाला 2021 का मरु महोत्सव ‘नया साल, नई उम्मीद और नया जश्न’ की थीम पर केंद्रित है,महोत्सव में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में रम्मत नाटक, हॉर्स रन,कैमल रन,विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, चित्रकला, हेरिटेज वॉक, फोक डांस, मिस मूमल, मिस्टर डेजर्ट,व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा
इस बार चार दिवसीय मरु महोत्सव के तहत खुहड़ी, गड़ीसर लेक ,जैसलमेर व सम में चार रात स्टार नाइट का आयोजन भी किया जाएगा!

गेस्ट रिपोर्टर बरकत मेहर

Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “स्वर्णनगरी में दिखेगा मरु महोत्सव का रंग, गेस्ट रिपोर्टर बरकत मेहर की जैसलमेर न्यूज

  1. Pingback: sleeping music
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: ks quik 2000
  4. Pingback: Bauc14
  5. Pingback: sex 2024
  6. Pingback: sex loạn luân

Comments are closed.

error: Content is protected !!