सुभाष जयंती पर कार्यक्रम 23 को
(सूफ़ी की कलम से)
सीसवाली कस्बे के स्थानीय विधालय सुभाष बाल विद्या मन्दिर में प्रतिवर्ष सुभाष जयंती के अवसर पर विधालय में शानदार वार्षिक उत्सव का आयोजन होता रहा है। वार्षिक उत्सव के साथ ही पिछले दस सालों से विशाल रक्तदान शिविर एंव बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी शुरू किया है जो कस्बे में आकर्षण का केंद्र रहता है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विश्व प्रसिद्द नारा था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा ” उन दिनों इस नारे का अर्थ होता था कि आप लोग जी जान से मेरे साथ जुट जाओ तो मैं तुम्हें आजादी दिलाने का वादा करता हूँ। वर्तमान समय में उसी तर्ज़ पर विधालय परिवार की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बेबस और मजबूर लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना है जिसके अभाव में कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। विधालय परिवार की और से समय समय पर कई तरह के आयोजन होते रहते हैं जो बच्चों के साथ साथ सम्पूर्ण कस्बे में आकर्षण का केंद्र रहते हैं। विधालय के निदेशक राधेश्याम नागर के अनुसार 23 जनवरी 2021 को कस्बे के महासतियों के बाग में ही विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाया जाएगा, साथ ही ग्रामीण बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा जिसमें प्रथम एंव द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3100 और 1500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
43 thoughts on “सुभाष जयंती पर कार्यक्रम 23 को”
Comments are closed.