पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर डाॅक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया
पत्रकार के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नही-फ़िरोज़ खान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
बारां 9 मार्च। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा पत्रकार पर दबाव बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में बीती रात सोमवार को पुलिस चैकी से पुलिस को बुलाकर पत्रकार को कवरेज करने से रोका गया। जिला अस्पताल में उक्त डॉक्टर संजय मीणा अस्थि रोग विशेषज्ञ समय पर नहीं पहुंच पाने से मरीज को एक निजी हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ा। इस मामले को लेकर जब डॉक्टर साहब से पूछा तो डॉक्टर साहब गुस्सा होकर आग बबूला हो गए और पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगे तो वहीं जिला अस्पताल चैकी से पुलिस को भी बुलाया गया और मुझसे कहने लगे कि इलाज करना मुझे आप सिखाओगे क्या गेट पर मरीज का इलाज करने जाऊं क्या। पूरा मामला यह है कि एक बालक पास गांव का जो डोली से गिरने से हाथ फैक्चर हो गया था। 8 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहा था लेकिन 10 बजे तक डॉक्टर जिला अस्पताल नहीं पहुंचे जब जिला अस्पताल पहुंचे तब मरीज निजी हॉस्पिटल का सहारा ले चुका था, लेकिन डॉक्टर ने समय पर पहुंचकर उसका इलाज करना नहीं लाजिब नहीं समझा। जब मैं बाहर गेट इमरजेंसी पर आया तो डॉक्टर साहब बाहर टहलते हुए अपना टाइम पास करते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने जरा सा भी नहीं सोचा कि वे अंदर जाकर छोटे बच्चे का उपचार कर दें। आईएफडब्ल्यूजे बारां जिला इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार अन्नू खान को कवरेज करने से रोका और बदसलूकी की। इस घटना को लेकर जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान, महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अंता ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम दाधीच, छीपाबडौद ब्लॉक अध्यक्ष अंजुल खान, अटरू ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र गौतम, छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र पारेता ने घटना की निंदा करते हुए डॉ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
15 thoughts on “पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर डाॅक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया
पत्रकार के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नही-फ़िरोज़ खान”
Comments are closed.