गहलोत सरकार को तीन साल होने को है, पर अल्पसंख्यक सम्बंधित सभी बोर्ड-निगम आज भी नियुक्तियो से महरूम है (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी का ब्लॉग)

Sufi Ki Kalam Se

गहलोत सरकार को तीन साल होने को आ रहे है, पर अल्पसंख्यक सम्बंधित सभी बोर्ड-निगम आज भी नियुक्तियो से महरूम है।


गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी का ब्लॉग
जयपुर


अपने कुछ खासमखास लोगो को पीछले दिनो मे एक एक करके नियुक्त करने के अलावा तमाम तरह के बोर्ड व निगम सहित अन्य राजनीतिक नियुक्तिया करने से गहलोत ने पूरी तरह दूरी बना कर सत्ता मे भागीदारी बांटने की बजाय अपने आपको एक मात्र सत्ता का केन्द्र बनाये रखने की भरपूर कोशिश की है। लेकिन सत्ता मे भागीदारी मिलने की उम्मीद लगा कर इंतजार मे बेठे राजनेताओं का गुस्सा नियुक्तिया नही मिलने से अब बाहर झलकने लगा है।इसके अतिरिक्त राजनीति मे लाचार व बंधुआ वोटबैंक की तरह राजस्थान की राजनीति मे भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के चिपके रहने को मजबूर अल्पसंख्यक समुदाय के सम्बंधित बोर्ड व निगमों पर भी किसी तरह की नियुक्तियां अभी तक नही होने से असहाय समुदाय गहलोत की तरफ हताशा पुर्वक टक टकी लगाये बेठने को मजबूर नजर आ रहा है।
भाजपा सरकार के समय गठित राजस्थान वक्फ बोर्ड का कार्यकाल इसी 8-मार्च को पुरा हो चुका है। हज जैसे पवित्र सफर का इंतजाम करने के गठित राजस्थान राज्य हज कमेटी का गठन गहलोत सरकार ने अभी तक नही करके कोई अच्छा संदेश नही दिया है। उर्दू जबान की तरक्की व फला के साथ साथ उसके विकास की राह मे आने वाली रुकावटो को दूर करने के लिये गठित होने वाली राज्य उर्दू एकेडमी का अभी तक गठन नही करने से गहलोत की उर्दू के प्रति भावना को उजागर करता है। अशिक्षा का दंश झेल रहे मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की तरफ आकर्षित करने मे मदरसो का अहम किरदार माना जाता है। मदरसों मे जदीद तालीम का इंतेजाम करने के अलावा मदरसो का आधारभूत ढांचा ठीक करने के अतिरिक्त मदरसा पैराटीचर्स की समस्याओं का हल तलाशने के लिये गठित होने वाले राजस्थान मदरसा बोर्ड का गठन अभी तक नही होना सरकार की अल्पसंख्यकों को शिक्षित करने की मंशा को साफ साफ उजागर करता है।


अल्पसंख्यक समुदाय के सम्बंधित मामलो पर संज्ञान लेकर सरकार को सलाह देने के लिये गठित होने वाला राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन नही होने से समुदाय पर हो रहे अन्याय की सुनवाई का एक दरवाजा पुरी तरह बंद हो चुका है। पर सरकार के कानो तक अभी तक जू तक नही रेंग रही है। इसी तरह राजस्थान वक्फ विकास परिषद व मेवात विकास बोर्ड का गठन हमेशा की तरह अभी तक बकाया चल रहा है। इसके अलावा राजस्थान अल्पसंख्यक विकास एव वित्त विकास परिषद का गठन भी बकाया चल रहा है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर अल्पसंख्यक उत्थान व उनके सम्बंधित योजनाओं पर नजर रखने के लिये गठित होने वाली पंद्रह सूत्री कार्यक्रम समितियो मे मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोनयन एक भी जगह नही हुवा है।
कुल मिलाकर यह है कि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार गठित करवाने मे कांग्रेस के पक्ष मे एक मुश्त मतदान करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय का अपने आपको हितेषी बताने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय सम्बंधित सरकारी स्तर पर गठित होने वाले बोर्ड-निगम व समितियों का गठन अभी तक नही करना लोकतन्त्र मे एक तरह से खुला मजाक माना जा सकता है। जबकि ऐसा नही होने से मुख्यमंत्री की छवि के विपरीत उसकी अल्पसंख्यक विरोधी छवि समुदाय मे तेजी के साथ पनपती जा रही है।

गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी का ब्लॉग


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “गहलोत सरकार को तीन साल होने को है, पर अल्पसंख्यक सम्बंधित सभी बोर्ड-निगम आज भी नियुक्तियो से महरूम है (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी का ब्लॉग)

  1. Pingback: child porn
  2. Pingback: child porn

Comments are closed.

error: Content is protected !!