वर्चुअल प्रथम राज्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न
राष्ट्रीय किसान मोर्चा का प्रथम राज्य अधिवेशन राजस्थान का ऑनलाईन वर्चुअल आयोजित हुआ जिसमें अध्यक्षता राम सुरेश वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा नई दिल्ली द्वारा की गई ।
उद्धघाटक एडवोकेट मोतीराम मेनसा प्रदेश सह संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा राजस्थान, प्रमुख उपस्थिति पंकज धनकड़ राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय किसान मोर्चा, एडवोकेट सुमेर सिंह प्रदेश अध्यक्ष कुंभाराम आर्य फाउडेशन राजस्थान , देवेन्द्र सिंह फौजदार जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा भरतपुर , बलवीर सिंह पूनिया किसान नेता जैसलमेर , जगदीश गुजर किसान , रूप शंकर ताबियाड डूंगरपुर ,बंशीलाल मीणा प्रतापगढ़ ,राम गोपाल विश्नोई प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा राजस्थान की उपस्थति में आयोजित हुआ ।इसमें राम सुरेश वर्मा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा। किसान आंदोलन को देशव्यापी आंदोलन का निर्माण किए बगैर किसानों मजदूरों विद्यार्थियों युवाओं खेतिहर मजदूरों, मजलूमों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता ।किसान विरोधी तीन कृषि काले कानून वापस लेने के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का निर्माण करना होगा । ईवीएम मशीन हटाए बगैर किसानों मजदूरों विद्यार्थियों एवम् आम जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं।आदि मुद्दों पर गंभीर चिंतन एवम् मंथन किया गया ।
13 thoughts on “वर्चुअल प्रथम राज्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह पाटौदी की न्यूज)”
Comments are closed.