आज सीसवाली अस्पताल में स्व.श्री मति संतोष नागर पत्नी कैलाशचंद नागर की पुण्यतिथि पर मरीजो को फल वितरित किए । इस मौके पर सीसवाली सरपंच एम. इदरीश खान ,कैलाशचंद नागर (कम्पाउंडर),दिनेश खंडेलवाल , चंद्र प्रकाश बोहरा,व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाड़ा,कुलदीप हिंडोलिया व अस्पताल में अस्पताल इंचार्ज डॉ. नवीन दाधिच , डॉ अशोक वर्मा ,डॉ शाकिर हुसेन,डॉ ऋषभ नागर,महेन्द्र सिंह,मयंक अस्पताल स्टाफ मौजूद थे। साथ ही एम. इदरीश खान व कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ के साथ चर्चा कर अस्पताल में जल्द ही एम आर एस की मीटिंग चालू करवाने का सुझाव दिया। मंत्री जी द्वारा दी गई नई एम्बुलेंस को भी जल्द से जल्द सेवा में चालू करवाने के सुझाव दिए। साथ ही ये भी बताया कि अस्पताल में जो भी कमी हो हमे अवगत कराएं ताकि हम सब उसे खनन एवं गौपालन मंत्री महोदय श्री प्रमोद जैन भाया जी को अवगत करा कर पुरा करवा सके। डॉ नवीन दाधिच ने बताया कि जल्द ही वैक्सीनेशन सेसन को रूटीन में चालू करवाने के लिए प्रयास में लगा हुआ हूँ। इस पर कस्बे के मुखिया सरपंच एम इदरीश खान व कस्बे के मुखिया ने कहा हमे आपसे ऐसी ही उम्मीद है कि आप कस्बे के हित मे कुछ अच्छा करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि अस्पताल टीम पूरी जल्द से जल्द अस्पताल वेवस्था सुधारने में लगे हुए है। जिससे कस्बे के हित अच्छी सेवा दे सके।
12 thoughts on “पुण्यतिथि पर मरीजो को फल वितरित किए (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.