चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन रायथल का हुआ एनकाउंटर

Sufi Ki Kalam Se

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन रायथल का हुआ एनकाउंटर
सुल्तानपुर, पलायथा ने भी जीते मैच
17 वीं चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता के चौथे दिन 3 मैच हुए। जिसमें सुल्तानपुर, सीसवाली और पलायथा विजयी रही। प्रतियोगिता की शुरुआत श्रीमान रामशंकर जी वैष्णव ,दिनेश जी सोनी ,भगवती प्रसाद गौतम ,नरेश गोयल,गोपाल शर्मा ,बनवारी लाल बैरवा ,नासिर शाह सूफी ,रोहित नागर,अन्नू टेलर ,नज़रु मिस्त्री,सोनू गोचर श्रीनाल ,रामप्रसाद जी हरिजन ,महेन्द्र मीना, तालिब मिस्त्री, सलीम शाह के सानिध्य से हुई। प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर और मैच रैफरी अब्दुल सलाम अध्यापक ने अतिथियों का स्वागत कर मैच शुरू करवाये।
प्रतियोगिता का पहला मैच गोविंद नगर सीसवाली बनाम बजरंग क्लब सुल्तानपुर के बीच खेला गया। सीसवाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मात्र 54 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सुल्तानपुर टीम ने 6 ओवर मे 4 विकट पर 55 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुल्तानपुर ने यह मैच 6 विकेट से जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आरिफ रहे जिसमें 3 विकेट लिए और 7 रन भी बनाए।

पहले मैच के मैन ऑफ द मैच आरिफ


दूसरा मैच एनकाउंटर क्लब सीसवाली और तिरंगा क्लब रायथल के बीच खेला गया। सीसवाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी । रायथल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 115 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब ने खेलने उतरी एनकाउंटर टीम ने मात्र 7 ओवर मे ही 2 विकट के नुकसान पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की । इस प्रकार एनकाउंटर क्लब की 8 विकेट से विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रकाश रहे जिन्होंने 4 महत्तवपूर्ण विकेट लेते हुए नाबाद 16 रन भी बनाये।

दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच प्रकाश


आज का तीसरा और अंतिम मैच रामदेव क्लब सीसवाली और पलायथा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सीसवाली ने फील्डिंग चुनी । पहले बल्लेबाजी करते हुए पलायथा ने निर्धारित 12 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामदेव क्लब ने भी शानदार खेल दिखाया लेकिन अखिर में लक्ष्य प्राप्त करने में नाकाम रही। रामदेव क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए । और इस प्रकार ये मैच 26 रन से पलायथा स्पोर्ट्स ने जीत लिया। पलायथा की तरफ से मैन ऑफ दी मैच इमरान रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए और 18 रन बनाए ।

तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच इमरान


आज के मैच का आंखों देखा है इनायत हुसैन,मुकेश गोचर,मेहन्द्र मिश्रा, मेहबूब भाई ने सुनाया,जबकि स्कोरिंग का भार जगदीश मीना,प्रदीप मीना,शाहरुख खान,पवन शर्मा ने किया। लाइव प्रसारण गप्पी ने किया। मैदान व्यवस्था और अनुशासन के लिए सत्यनारायण मीना,धर्मराज मीना, और मुकुट गुंजल प्रमुख रहे।
अंपायरिंग अशोक शर्मा पीईटी, यूसुफ खान, अब्दुल सलाम, राधेश्याम, दिनेश मीणा और निरंजन मीणा ने की।
कल खेले जाने वाले मैच :-

  1. अष्टकला सीसवाली बनाम सूर्यदेव क्लब बूढ़ादीत 9.00am
  2. सारोला बनाम रॉयल क्लब ढीबरी
    11.30am
  3. मोरपा बनाम केजीएन सुल्तानपुर
    2.00PM
आयोजन कमेटी
अतिथियों का सम्मान
रायथल और एनकाउंटर के कप्तान का स्वागत


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन रायथल का हुआ एनकाउंटर

  1. Pingback: relax music
  2. Pingback: Pragmatic Play
  3. Pingback: Webb.org
  4. Pingback: trustbet
  5. Pingback: genie168
  6. Pingback: สวนหิน

Comments are closed.

error: Content is protected !!