राधेश्याम नागर बने ‘सीसवाली फेस ऑफ द ईयर 2021

Sufi Ki Kalam Se

राधेश्याम नागर बने ‘सीसवाली फेस ऑफ द ईयर 2021’

सूफ़ी की कलम से वेबसाइट के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न श्रेणियों में सन 2021 के ‘फेस ऑफ द ईयर घोषित किए गए।
गौरतलब है कि सूफ़ी की कलम से डॉट कॉम वेबसाइट, जनवरी 2021 से शुरू की गई थी। साल 2021 के दौरान वेबसाइट पर कुल 547 पोस्ट हुई जिसे पाठकों द्वारा भरपूर प्रेम एंव समर्थन मिला। साल 2021 के दौरान, देश व दुनिया में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। वेबसाइट को होस्ट करने के दौरान हमने जो विश्लेषण किए उसके आधार पर कुछ श्रेणियों में पहली बार वेबसाइट की तरफ से विभिन्न श्रेणियों में फेस ऑफ द ईयर घोषित किए गए। वेबसाइट के प्रथम वर्ष के कार्यकाल के दौरान इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है जिसमें स्थानीय स्तर पर सीसवाली कस्बे के चर्चित चेहरे को फेस ऑफ द ईयर चुने जाने के साथ ही वेबसाइट पर गेस्ट कॉलम में सर्वाधिक पढ़े जाने वाले साहित्यकार /ब्लॉगर को फेस ऑफ द गेस्ट ब्लॉगर 2021 चुना गया। इसके अतरिक्त फेस ऑफ द गेस्ट रिपोर्टर और फेस ऑफ द न्यू कलम भी घोषित किया गए ।


सीसवाली फेस ऑफ द ईयर 2021- बारां जिले की आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली से सन् 2021 मे उत्कृष्ट एंव सराहनीय कामों के माध्यम से चर्चित चेहरे के तौर पर कस्बे के समाजसेवी एंव सुभाष स्कूल के निदेशक राधेश्याम नागर को सीसवाली कस्बे का फेस ऑफ द ईयर 2021 चुना गया।

कौन है राधेश्याम नागर –
10 जून 1974 को जन्मे 47 वर्षीय राधेश्याम नागर, कस्बे के चर्चित निजी स्कूल सुभाष बाल विधालय के निदेशक है। नागर प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को सुभाष जयंती के अवसर पर कस्बे में रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं जिसमें कस्बे के नागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कोरोना महामारी में अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता होने पर नागर ने साल 2021 के मई और जून महीने में दो अतिरिक्त कैम्प लगाकर ज़रूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराया। इस तरह नागर ने एक वर्ष में तीन रक्तदान शिविर लगाकर, कुल 201 यूनिट ब्लड, केवल 2021 में ही जुटा लिया। रक्तदान शिविर के अतिरिक्त नागर ने 2021 में ही कई आश्रितों की आर्थिक और शारीरिक रूप से मदद कर उन्हें घर तक भी पहुंचाया। राधेश्याम नागर कस्बे की भटेडीधाम गौशाला से जुड़कर गोसेवा के कामों को भी अंजाम दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त राधेश्याम नागर ने दिसम्बर 2021 में कस्बे की बहुचर्चित चैंपियंस ट्रॉफी के अध्यक्ष के रूप में, 17 वें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन कर, साल 2021 का ‘सीसवाली फेस ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम कर लिया।

फेस ऑफ़ द गेस्ट ब्लॉगर 2021″
गौरतलब है कि सूफ़ी की कलम से डॉट कॉम वेबसाइट पर एक गेस्ट कॉलम का निर्माण भी किया गया है जिसमें विभिन्न श्रेणियों के साहित्यकारों एंव पत्रकारों ने अपनी रचनाये भेज कर वेबसाइट की कामयाबी में चार चांद लगाए हैं। गेस्ट कॉलम के साहित्यकारों एंव पत्रकारों में से हमारी टीम ने, सर्वाधिक बार पढ़े जाने वाले साहित्यकार एंव ब्लॉगर में से एक को फेस ऑफ द गेस्ट ब्लॉगर 2021 और एक गेस्ट रिपोर्टर को फेस ऑफ द गेस्ट रिपोर्टर 2021 घोषित किया है।


सीकर निवासी अशफ़ाक कायमखानी को सूफ़ी की कलम से डॉट कॉम वेबसाइट के “फेस ऑफ द गेस्ट ब्लॉगर 2021 के लिए चुना गया। अशफाक कायमखानी ने समसामयिक मुद्दो पर अपनी कलम चलाकर पाठकों को वेबसाइट से जोड़ने में अद्भूत योगदान दिया इसलिए इन्हें इस खिताब के लिए चुना गया।
फिरोज़ खान बने फेस ऑफ द रिपोर्टर – बारां जिले के आईडब्ल्यूएफजे जिलाध्यक्ष फिरोज़ खान ने वेबसाइट को अपना क़ीमती समय देकर हमारे पाठकों को अच्छे स्तर की पत्रकारिता से रूबरू कराने पर उन्हें फेस ऑफ द गेस्ट रिपोर्टर 2021 के रुप में चुना गया। गौरतलब है कि फिरोज़ खान जिला एंव राज्य स्तरीय प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के जाने माने पत्रकार है।

फेस ऑफ द न्यू कलम 2021′-
वेबसाइट पर नए कलमकारों के प्रोत्साहन के लिए नई कलम से एक कॉलम शुरू किया गया जिसमें नए रचनाकारों की रचनाओं को प्रकाशित किया जाता रहा है। साल 2021 में अंतिमा मीणा की रचना को सर्वाधिक बार पढ़ा गया इसलिए उन्हें फेस ऑफ द न्यू कलम 2021 के खिताब के लिए चुना गया।


विभिन्न श्रेणियों से फेस ऑफ द ईयर चुने जाने वालों को सूफ़ी की कलम से डॉट कॉम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। आगामी वर्षो में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है। साथ ही समस्त पाठकों का पुनः आभार जिनके सहयोग और स्नेह से यह सम्भव हो पाया है । हमारी यह पहल आपको कैसी लगी और इसमे क्या सुधार किया जाना चाहिए या क्या जोड़ा या हटाना चहिये इत्यादि सुझाव आमंत्रित है।
सम्पादक
नासिर (सूफ़ी)
sufikikalamse.com
वाट्स अप
9636652786


Sufi Ki Kalam Se

18 thoughts on “राधेश्याम नागर बने ‘सीसवाली फेस ऑफ द ईयर 2021

  1. Pingback: ufabtb
  2. Pingback: healing therapy
  3. Pingback: borsten
  4. Pingback: blote borsten
  5. Pingback: visit the website
  6. Pingback: Diyala Univer
  7. Pingback: ไก่ตัน

Comments are closed.

error: Content is protected !!