पुरानी पेंशन की घोषणा पर मनाया जश्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

पुरानी पेंशन की घोषणा पर मनाया जश्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां, 24 फरवरी। बजट में राज्य कर्मियों की बरसों से लंबित पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पूरी होने पर जिलेभर के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला मुख्यालय पर सैंकड़ों शिक्षकों सहित अन्य कार्मिकों ने जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने इसे कर्मचारियों के संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन से उन्हें बुढ़ापे की लाठी मिल गई है। जश्न के दौरान जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का हार पहना कर अभिनन्दन किया गया तथा राज्य सरकार का आभार जताया।
बजट में घोषणा के बाद बारां जिले में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के अगुआ रहे संजय कुमार गर्ग के आह्वान पर शाम को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्मिक प्रताप चौक पर एकत्रित हो गए। डीजे की धुन पर कर्मचारी जमकर नाचे और गुलाल उड़ा कर होली खेली और आतिशबाजी से खुशी का इजहार किया। मिठाई से सबका मुंह मीठा कराया गया। फूलों की बरसात की गई।
इस मौके पर जिला प्रमुख भी कर्मचारियों के बीच पहुंची और उनके साथ खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जननायक मुख्यमंत्री कर्मचारी हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैं। राज्य में पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू होने से कर्मचारी वर्ग का भविष्य सुरक्षित होगा। संजय गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि बारां जिले में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सदैव सभी संगठन एक साथ संघर्षरत रहे हैं जो कि अपने आप में एक मिसाल है, कर्मचारी संगठन पिछले डेढ़ दशक से इस मांग को लेकर संघर्षरत थे। मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा कर राजस्थान के कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। आयोजन में एनपीएस हटने तक अपनी शिखा खोल कर रखने का प्रण लेने वाले शिक्षक सत्यनारायण शर्मा का अभिनन्दन भी किया गया।
इस दौरान कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी अनूप चोपड़ा, हरिओम शर्मा, रविन्द्र शर्मा, राजकुमार राय, भूपेंद्र माथोड़िया, सुरेश नागर, मनोज जैन, प्रद्युम्न गौतम, राकेश जैन, सत्यनारायण शर्मा, नरेंद्र राठौर, हिम्मत सिंह, शंभू वैष्णव, चेतन मीणा, चंद्रभान मीणा, सुनील शर्मा, मुरली मीणा, महेंद्र मीणा मूण्डली, डॉ कौशल तिवारी, तरुण मित्तल, पप्पू सिंह मीणा, त्रिवेणी मीना, मुकुट बिहारी मीणा, सोनू मोरवाल, विकास जैन, डॉ महेश सुमन, धर्मेंद्र मेघवाल, पवन गौतम सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे। राधाकृष्णन शिक्षिका सेना से निशा शर्मा, सविता गर्ग, प्रतिमा शर्मा, शिखा शर्मा, मीना टक्कर, सपना अवस्थी, आराधना सिंह, वंदना राठौर, मीना नागर, गायत्री नागर आदि महिला शक्ति ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “पुरानी पेंशन की घोषणा पर मनाया जश्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: ufabtb
  2. Pingback: hihuay
  3. Pingback: play go88
  4. Pingback: bandar toto online
  5. Pingback: Spinsoft

Comments are closed.

error: Content is protected !!