स्थानांतरण के बाद कनिष्ठ सहायक रिलीव के लिए कार्यालय के लगा रहा है चक्कर, निदेशक (अराजपत्रित) अधिकारी स्थानांतरण के आदेशों की पालना नहीं कर अपनी तानाशाही कर रहा

Sufi Ki Kalam Se

@फ़िरोज़ खान न्यूज

स्थानांतरण के बाद कनिष्ठ सहायक रिलीव के लिए कार्यालय के लगा रहा है चक्कर निदेशक (अराजपत्रित) अधिकारी स्थानांतरण के आदेशों की पालना नहीं कर अपनी तानाशाही कर रहा

बारां 5 फरवरी। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कनिष्ठ सहायक का स्थानांतरण हो जाने की बावजूद भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के निदेशक अराजपत्रित अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त कर रिलीव नहीं करने पर कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर पीड़ित परेशान हो रहा है ।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के आदेश क्रमांक सामान्य/2020/956 के द्वारा कनिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर में हो जाने के फल स्वरुप राजस्थान पैरामेडिकल कौसिल जयपुर रजिस्ट्रार उत्तम सिंह शेखावत कनिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कुमार को 18 दिसंबर 2020 मध्याह पंश्चात निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर कार्यालय में अपनी उपस्थिति देने के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया यहां पर कनिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपनी उपस्थिति देने के बाद यहां से निदेशक (अराजपत्रित) अधिकारी मुकुल शर्मा द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर से अपनी मनमानी वह दादागिरी करते हुए सरकार के आदेश की पालना नहीं करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा मैं रिक्त पद पर स्थानांतरण के बाद भी कार्यमुक्त नहीं कर रहा है जिससे कनिष्ठ सहायक कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर मानसिक तनाव में आ गया है और परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए यहां से कार्यमुक्त करवाने के लिए अवगत कराएं ।


Sufi Ki Kalam Se

43 thoughts on “स्थानांतरण के बाद कनिष्ठ सहायक रिलीव के लिए कार्यालय के लगा रहा है चक्कर, निदेशक (अराजपत्रित) अधिकारी स्थानांतरण के आदेशों की पालना नहीं कर अपनी तानाशाही कर रहा

  1. Pingback: portable sawmill
  2. Pingback: 무료웹툰
  3. Pingback: bk8 thai
  4. Pingback: url
  5. Pingback: piano music
  6. Pingback: bonanza178
  7. Pingback: superkaya 88 slot
  8. Pingback: duurzaam spelen
  9. Pingback: หอพัก
  10. Pingback: BIPOC
  11. Pingback: namo333
  12. Pingback: sex gay
  13. Pingback: steenslagfolie
  14. Pingback: avsubthai

Comments are closed.

error: Content is protected !!