केशवपुरा, कोटा में निकुंज लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

Sufi Ki Kalam Se

दिनांक 22.05.2022 को निकुंज कम्प्यूटर एण्ड जाॅब वकर् सेन्टर, रामजानकी मन्दिर के पास, म.नं. 129-ए, केशवपुरा, कोटा (राज.) पर निकुंज लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। डाॅ. संजय भागर्व जी, प्राचायर्, राजकीय कला महाविद्यालय की अध्यक्षता में लाइब्रेरी का फिता काटकर शुभारम्भ किया एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. दीपक श्रीवास्तव जी, अक्ष्यक्ष, राजकीय पुस्तकालय मण्डल, कोटा द्वारा सम्पन्न किया गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित डाॅ. संजय जी चांवला, डाॅ. हंसराज जी गुप्ता, डाॅ. विवेक जी मिश्रा, डाॅ. रामावतार जी मेघवाल, डाॅ.राजेश जी बैरवा, डाॅ. अनिल जी सुदशर्न, श्री राजेन्द्र जी गुप्ता, श्री नरेन्द जी गहलोत, डाॅ. अनिल जी ममिर्ट, समपर्ण ब्लड डोनर ग्रुप, बांरा एवं साथीगण एवं श्री गोविन्द शमार् जी, श्री धीरेन्द्र अवस्थी जी, शोधाथीर्गण-श्री शिव कुमार वमार् जी, श्री अनुप कुमार जी, श्री महेश कुमार जी, श्रीमती ममता शमार् जी, मित्रगण-श्री नरोत्तम करण, रवि गुजर्र, अध्यक्ष राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा, श्री अजय गुजर्र, श्री कन्हैयालाल जी, श्री सागर वैष्णव जी एवं उपस्थित समस्त श्रोतागणों ने उद्घाटन समारोह का कायर्क्रम में निकुंज लाइब्रेरी का अवलोकन किया एवं कायर्क्रम में उपस्थित रहें। अन्त में योगेश कुमार नामा ने कायर्क्रम में पधारे समस्त गुरूजनों का आशीष प्राप्त कर उपस्थित सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कायर्क्रम का विधिवत् संचालन डाॅ. हंसराज गुप्ता जी द्वारा किया गया। 


Sufi Ki Kalam Se

27 thoughts on “केशवपुरा, कोटा में निकुंज लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

  1. Pingback: nature sound
  2. Pingback: her latest blog
  3. Pingback: Exosome
  4. Pingback: pinnacle
  5. Pingback: インスタ広告
  6. Pingback: pgslot
  7. Pingback: Diyala Science1
  8. Pingback: About Us
  9. Pingback: videochat
  10. Pingback: Book Thailand Bus
  11. Pingback: superslotmax
  12. Pingback: lazywin888
  13. Pingback: pg slot
  14. Pingback: pin-up apk
  15. Pingback: face exercise
  16. Pingback: mostbet

Comments are closed.

error: Content is protected !!