डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव देश के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजीग पब्लिक लाईब्रेरीयन में शुमार
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बी.एम्. जी. एफ) , इनटरनेशनल नेटवर्क ऑफ़ इमर्जीग लाईब्रेरी इनोवेटअर्स ऑफ़ इंडिया एंड साउथ एशिया ( इनेली) एव एम् एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एम् एस एस आर एफ) के सयुक्त तत्वाधान में कराए गए सर्वे रिपोर्ट में भारत के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजीग पब्लिक लाईब्रेरीयन का नाम शामिल किया गया हें जिसका प्रकाशन हाल ही में प्रकाशित काफ़ी टेबल बुक “ट्रेलब्लेजीग इंडीयन लाईब्रेरीयंस ट्रासफोरमिग कम्युनीटीज” मे किया गया है । राजस्थान से एकमात्र भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार के अधीन राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्थान पाया हे |
उल्लेखनीय हे की डॉ श्रीवास्तव ने कोटा सार्वजनिक पुस्तकालय को नेक्स्ट जनरेशन लर्निग हब के रुप मे स्थापित किया है हाल ही मे आपका नाम विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ्ला वाल ऑफ फेम तथा देश के लब्ध प्रतिश्ठित 75 लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स मे शामिल हुआ है ।
16 thoughts on “डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव देश के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजीग पब्लिक लाईब्रेरीयन में शुमार”
Comments are closed.