राजधानी जयपुर में आयोजित होगा देश का पहला ब्यूटी पीजेंट एवं रियलिटी शो
देश भर से टैलेंट रैंप पर दिखाएंगी जलवा, पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ पोस्टर लॉन्च
“इंडियन टेलीविजन फैशन वीक 2023” के नाम से 19 मार्च को फ़िनाले का होगा आयोजन
जयपुर: राजधानी जयपुर में जेटूएम प्रोडक्शन के तत्वावधान में आगामी 17,18 एवं 19 मार्च को ब्यूटी पीजेंट एवं रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन टेलीविजन फैशन वीक 2023 के नाम से होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के सिविल लाइन स्थित होटल हरिमहल पैलेस में किया जाएगा। प्रोगाम के एक्ज़ीक्यूटिव पार्टनर हमारा ब्रांड के डायरेक्टर बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस ब्यूटी पीजेंट में देशभर से 3000 गर्ल्स का चयन किया जाएगा। जिन्हें ऑडिशन के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं उदयपुर में बुलाया जाएगा। जहां जजेस उनमें से 300 लड़कियों का सेमीफाइनल के लिए चयन करेंगे। अंत में फाइनल मुकाबले के लिए राजधानी जयपुर में 30 लड़कियों को जयपुर बुलाया जाएगा। आयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की खास बात यह है कि पूरे आयोजन के दौरान किसी भी सहभागी से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोजन में पूरे भारत से महिलाएं हमारी वेबसाइट WWW. ITFW.IN पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं। कोई भी भारतीय नागरिक जो 18-30 वर्ष की आयु की हो, हाइट 5”3 इंच, न्यूनतम मेट्रिक उत्तीर्ण हो और अविवाहित हो, प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। सहभागी सौंदर्य पैजेंट में हिस्सा लेकर हुनर का परचम लहरायेंगी। जेटूएम प्रोडक्शन ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि भारत में पहली बार इस तरह का रियलिटी शो एवं ब्यूटी पीजेंट का एक साथ आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 27 दिसंबर को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुराग शर्मा ने बताया कि पहले भी ब्यूटी पीजेंट में ज्यूरी योग्यता के आधार पर ही चुनते थे, वो ही पैमाना आज भी कायम है। ज़िंदगी मे आने वाली चुनौतियों का कैसे सामना करते हो और किसी प्रतियोगिता में ज्यूरी के सवालों के जवाब कैसे देते हो। उन्होंने कहा कि केवल बाहरी सुंदरता मायने नही रखती, इंसान की सुंदरता उसके व्यक्तित्व और व्यवहार से पता चलती है। फ्यूचर प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई सारे प्रोजेक्ट्स उनके जेहन में है, वक़्त आने पर वो इसे सबके साथ शेयर करेंगी। इस दौरान हमारा ब्रांड के सीईओ बृजेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
300 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा: जेटूम प्रोडक्शन के डायरेक्टर अनुराग शर्मा एक हैल्थ एवं फिटनेस इंडस्ट्री से आते हैं और अब उनका प्रॉडक्शन हाउस मनोरंजन उद्योग की तरफ तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। वहीं हमारा ब्रांड पिछले 12 वर्षों से देश के मीडिया एवं फिल्म उद्योग जगत का एक बड़ा नाम है। बृजेंद्र उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि यह पीजेंट कम रियलिटी शो ब्यूटी विद रियलिटी के तहत आयोजित किया जा रहा है। यहां से जो प्रतिभागी विजेता बनेंगे उनके लिए हमारा ब्रांड एवं जेटूएम प्रोडक्शन की ओर से मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुले रहेंगे। साथ ही विजेता को एक लाख रुपय, रनर अप को 50 हज़ार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हज़ार रुपए की नगद इनामी राशि दी जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को जेटूएम प्रोडकशन हाउस की ओर से फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया जाएगा। हमारा ब्रांड के डायरेक्टर बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 19 मार्च को जयपुर में होने वाले पीजेंट फिनाले में 30 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिसमें रैंप वॉक, क्वेश्चन राउंड और इंटरव्यू राउंड होगा।जिसमें देश के जाने माने जजेस हिस्सा लेंगे जिनमें डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर राज शांडिल्य, प्रोड्यूसर विमल लाहोटी, डायरेक्टर सचिन मोहिते, (जास्वंद एंटरटेनमेंट),कास्टिंग डायरेक्टर जेनेट, फेस ऑफ द इवेंट दिव्या दत्ता, रवि पांडे, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, बिपाशा बसु (संभावित), लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर) मौजूद रहेंगी। वहीं प्रोग्राम को होस्ट बिग बॉस फेम प्रीतम सिंह करेंगे। कार्यक्रम के टीवी पार्टनर ई24, एमटीवी, ज़ूम टीवी एवं एफ़ टीवी ओफिशियल पार्टनर रहेंगे। कार्यक्रम के फिनाले का टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।
12 thoughts on “राजधानी जयपुर में आयोजित होगा देश का पहला ब्यूटी पीजेंट एवं रियलिटी शोदेश भर से टैलेंट रैंप पर दिखाएंगी जलवा, पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ पोस्टर लॉन्च”
Comments are closed.