इतिहास की तैयारी कर रहे हैं तो अक्षय सर को जरूर पढ़े – प्राण खान

Sufi Ki Kalam Se

प्राण खान उर्फ जीव खान, फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता की तैयारी कर रहे हैं, उनका सब्जेक्ट इतिहास है और उन्हें किसी अच्छे इतिहास टीचर की आवश्यकता थी।
अचानक उन्हें अक्षय सर के बारे में पता चला। जीव खान उनसे इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने बिना देरी किए अक्षय सर की ऑनलाइन कोचिंग का पैकेज ले लिया। अब वह हर किसी से अपने नए अक्षय सर की तारीफ किए नहीं थकते है।
जीव खान कहते हैं कि ” अक्षय सर इतना अच्छा इतिहास पढ़ाते हैं कि हम पहले का पढ़ा हुआ भूलकर नया ज्ञान पाने लगते हैं। अक्षय सर ना सिर्फ अच्छा पढ़ाते हैं बल्कि खुद ऐक्टिंग करके एतिहासिक किरदारों में घुस जाते हैं।
और अगर क्लास लेने से पहले अक्षय सर एक विमल खा लेते हैं तो जुबा केसरी बोलने लगते हैं और जुबा केसरी बोलते बोलते, वह जब चाहे, जिस सन् में चाहे किसी भी एतिहासिक पात्र को मार आते हैं। सच में बड़ा मजा आता है उनसे पढ़कर।
अब इतने अच्छे सर से पढ़ने के बाद भी अगर सिलेक्शन ना हो तो इसका मतलब है कि इतिहास को कहीं न कहीं से तोड़ा मरोड़ा जा रहा है।”


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!