मुस्लिम छात्र संगठन ने श्योपुर बाढ़ पीडितों के लिए मदद कर राहत सामग्री भेजी (बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

मुस्लिम छात्र संगठन ने श्योपुर बाढ़ पीडितों के लिए मदद कर राहत सामग्री भेजी

करवरी कला मुस्लिम छात्र संगठन के मीडिया प्रभारी अल्ताफ पठान ने जानकरी देते हुये बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बारिश का दौर थम जरुर गया है, लेकिन अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन अभी भी पटरी पर वापस नहीं लौट सका है, हज़ारों लोग घर से बेघर हो गए, ऐसे में उन लोगों का सब कुछ तबाह हो गया, जिनके पास अभी खाना पीना छोड़ रहने को भी जगह नहीं बची है ऐसे में जगह जगह से लोग आपदा से घिरे श्योपुर जिले में मदद पहुंचा रहे है इसी कड़ी में मदद को आगे आए मुस्लिम छात्र संगठन करवरी कला तहसील किशनगंज ने अपने साथी लोगों की मदद से करवरी कलां मुस्लिम छात्र सगठन की ओर से खाद्य सामग्री दाल आटा तेल व कपड़े लेकर 2 गाड़ी व एक लाख रुपये नकद रवाना किए गए इसमे करवरीकला मुस्लिम छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष आरिफ पठान, नगर संयोजक महबूब खान, अकरम पठान, सचिव आजाद मोहम्मद, शाहरुख खान, शहजाद पठान, सिराज पठान अन्वर खान, हसन पठान, इर्शाद खान, हाकिम पठान, जाहिर खान, नहींम पठान, रिजवान, सलीम खान, शरीफ, खान ईदगाह सदर, रहीम पठान, इन्साफ पठान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “मुस्लिम छात्र संगठन ने श्योपुर बाढ़ पीडितों के लिए मदद कर राहत सामग्री भेजी (बारां न्यूज)

  1. Pingback: slotjili
  2. Pingback: jazz piano
  3. Pingback: 웹툰 사이트

Comments are closed.

error: Content is protected !!