(अंता न्यूज) कांग्रेस बोर्ड के गलत कार्यों का एकजुटता से करें विरोध, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की न्यूज

Sufi Ki Kalam Se

अंता : ” कांग्रेस बोर्ड के गलत कार्यों का एकजुटता से करें विरोध ”
———————————————-
भाजपा अंता द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह संपन्न
———————————————-
(गेस्ट रिपोर्टर) उस्मान खान
अंता 7 फरवरी – भारतीय जनता पार्टी नगर अंता द्वारा रविवार को चमन रिसोर्ट में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय,भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विमला शर्मा, नगर अध्यक्ष रमा गौतम अतिथि के रूप में मौजूद थे । वक्ताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित रहकर एकजुटता से कार्य करें अगर नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड गलत कार्य करता है तो उसका सभी पार्षद एकजुटता से विरोध करें । वही प्रेम नारायण गालव ने मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा पिछले दिनों कहीं बात का पुरजोर खंडन किया । इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल द्वारा सभी उपस्थित पार्षदों का सम्मान किया तथा इससे पूर्व सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शिवराज सिंह नागदा, मांगरोल नगर अध्यक्ष पीयूष विजय, बंशी लाल सोनी ,भारत गालव ,ओम बालाजी, सुरेश सोनी ,कौशल गालव, मोहित कालरा, दिनेश शर्मा, बजरंग लाल मालव, पूर्व प्रधान कलावती धाकड़ , वार्ड पार्षद धनराज चौरसिया, हरि गूर्जर, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रिंकू गूर्जर, महेश पवार ,रोहित नंदवाना ,भवानी शंकर कुमावत ,कुलदीप नामा, माणक चंद गुप्ता, गोविंद खंडेलवाल बालाखेड़ा, राज सोनी ,भुवनेश मंगल, श्रीमती पवन अदलक्खा, आनंद शर्मा ,मकसूद टेलर, फरीद पठान, अशफाक खान, अब्दुल हक टेलर, भवानी सिंह, रफीक भाई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे । कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ने सभी का आभार प्रकट किया । संचालन पवन महोबिया ने किया ।


Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “(अंता न्यूज) कांग्रेस बोर्ड के गलत कार्यों का एकजुटता से करें विरोध, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की न्यूज

  1. Pingback: muha disposable
  2. Pingback: cozy apartment
  3. Pingback: obama runtz strain
  4. Pingback: som777
  5. Pingback: altogel login

Comments are closed.

error: Content is protected !!