अंता न्यूज, किसान आंदोलन को भीम आर्मी ने दिया समर्थन  (गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

अंता : किसान आंदोलन को भीम आर्मी ने दिया समर्थन  
————————————————               उस्मान खान
अंता 7 फरवरी –  भीम आर्मी नगर इकाई अंता की एक विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक में किसान आंदोलन को समर्थन देने पर चर्चा की गई |
भीम आर्मी महासचिव जगदीश पंवार ने बताया की बैठक में मुख्य अतिथि श्री अजय डागर बारा, विशिष्ट अतिथि पीयूष रेगर बारा तथा अध्यक्षता सुजीत पवार द्वारा की गई । श्री अजय डागर ने  अपने उदबोधन में बताया की किसान आंदोलन के तहत किसानों द्वारा 12 फरवरी को जिला स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा जिसका समर्थन भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा । भीम आर्मी कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा की गई | बैठक में भीम आर्मी  के राकेश गोडाला , जगन्नाथ महावर  ,मदन लाल भारती , अनूप मेघवाल, प्रेम शंकर शांत ,पंकज मेरोठा, शिव गोडाला, दिलीप, शिव कुमार भील , गजेंद्र शांत , सतीश महावर आदि ने भाग लिया |


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!