राजधानी दिल्ली में निकली भाषा शिक्षको की बम्पर भर्ती
सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ये शानदार नौकरी पाने का सुनहरा मौका
राजधानी दिल्ली में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में स्थित विधालयों मे 5000 से ज्यादा पदों पर भाषा शिक्षको की आवश्यकता है। इन टीजीटी शिक्षकों का ग्रेड पे 4600 रुपये है और इसमे चयनित शिक्षको को काफी अच्छा वेतन दिया जाता है।
आवेदन तिथि – 4 जून 2021 से 3 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क – 100 (आरक्षित वर्ग निःशुल्क)
परीक्षा तिथि – तय नहीं
विषयवार पदों की संख्या –
बंगाली (फिमेल) – 1
अँग्रेजी (मेल) – 1029
फिमेल – 961
उर्दू (मेल) – 346
उर्दू (फिमेल) -571
संस्कृत (मेल)- 866
संस्कृत (फिमेल) – 1159
पंजाबी (मेल)- 382
(फिमेल) – 492
पाठ्यक्रम –
पेपर 1 – प्रश्नों की संख्या – 100
GK सामान्य ज्ञान – 20 प्रश्न
मानसिक योग्यता – 20 प्रश्न
गणित – 20 प्रश्न
हिन्दी – 20 प्रश्न
अँग्रेजी – 20 प्रश्न
पेपर 2 प्रश्नों की संख्या – 100
टीचिंग मैथडोलॉजी पर आधारित 100 प्रश्न
विस्तृत विज्ञापन की pdf इस लिंक से प्राप्त करे –
https://dsssb.delhi.gov.in/content/advertisement-no-032021-regarding-0
11 thoughts on “राजधानी दिल्ली में निकली भाषा शिक्षको की बम्पर भर्ती”
Comments are closed.