हनुमान जयंती के जुलूस पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने फूल बरसाकर किया स्वागत , गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल की पेश (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल की पेश
फ़िरोज़ खान
बारां। गुरुवार 6 अप्रैल हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस का अंजुमन चौराहे पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के सरपरस्त जाकिर मंसूरी, हाजी अब्दुल गनी, साजिद सलीम व हाजी वहीद बर्तन वालो अंता चेयरमैन मुस्तफा खान हाजी लियाकत अली मेव जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी के नेतृत्व में फूल बरसाकर व ठंडे पानी की स्टॉल लगाकर स्वागत किया। सोशल मीडिया प्रभारी कय्यूम गौरी ने बताया कि जुलूस में खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, लोकप्रिय विधायक पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस महामंत्री कैलाश जैन सहित कई लोग जुलूस में शामिल हुए। जिनपर अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फूल बरसाकर स्वागत कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। इस दौरान हाजी अली मोहम्मद हाजी जलील मंसूरी नगर अध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद पार्षद शरीफ रंगरेज अनवर हुसैन PTI अखलाक अंसारी,मोहम्मद रफीक मीठीया, मुमताज आलम ताज, रशीद लोडी इशरत खान मारूफ लाला अकील शादाब हमीद शोले , शेरू खान अंता आदि मौजूद रहे।