फ्रेट्रनिटी मूवमेंट मांगरोल ने की एसडीएम को ज्ञापन देकर राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल एवं संजीव प्रकाशन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग
राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल जयपुर द्वारा प्रकाशित कक्षा 12 वी राजनीति विज्ञान की पुस्तक के पृष्ठ संख्या 156,157 पर इस्लाम को आतंकवाद से संबंधित प्रश्न पूछे गए है,इसी प्रकार संजीव प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कक्षा 12 राजनीति विज्ञान की संजीव पास बुक में पृष्ठ संख्या 395 पर इस्लामी “आतंकवाद से आप क्या समझते है” प्रश्न का उत्तर देते हुए लिखा गया है कि “इस्लामी आतंकवाद इस्लाम का ही एक रूप है” इस तरह सरकारी पाठ्यक्रम एवं संजीव पासबुक में इस्लाम को सीधे सीधे आतंकवाद शब्द प्रयोग करने के पीछे इस्लाम धर्म के विरुद्ध नफरत फैलाना,इस्लाम धर्म को बदनाम करना, मुस्लिम विद्यार्थियों एवं मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध नफरत का वातावरण पैदा करने का कार्य किया जा रहा है,इस तरह के लेख देश,राज्य की एकता और अखंडता एवं संप्रभुता के लिए बहुत खतरनाक है, इस लिए आज fraternity Movemant कि मांगरोल यूनिट ने एक ज्ञापन श्रीमान गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम एसडीएम मांगरोल को दिया गया ओर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान वेलफेयर पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इनायत हुसैन, यूनिट अध्यक्ष आरिफ अरमान, स्टेट जनरल सेक्रेट्री हैदर अली अंसारी, मोहम्मद नफीस, अंसार, मो.हुसैन,मो.अंसार,अजहर अंसार,मोइन आजाद,अहसान अंसारी,इजहार अली,रईस अहमद, मो.आरिफ, आदि सदस्य मौजूद रहे।।
18 thoughts on “फ्रेट्रनिटी मूवमेंट मांगरोल ने की एसडीएम को ज्ञापन देकर राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल एवं संजीव प्रकाशन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग”
Comments are closed.