दीपावली
त्रेता युग में वनवास के चौदह वर्ष पूर्ण कर,
अपनी अयोध्या में श्री राम की वापसी
का त्यौहार है दीपावली,
सतयुग में समुद्र मंथन के परिणाम स्वरूप,
लक्ष्मी जी के प्राकट्य दिवस का त्यौहार है दीपावली,
अमावस की काली रात को,
चिरागों की रोशनी से रोशन करता,
त्यौहार है दीपावली,
अंधकार को प्रकाश में
परिवर्तित करने वाला,
त्यौहार है दीपावली,
खील- पताशे, फुलझड़ी -पटाखो संग
बच्चों और बड़ों की खुशियों का त्यौहार है दीपावली,
धनतेरस ,रूप चौदस,
लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा,
भैया दूज का पंच दिवसीय
त्यौहार है दीपावली,
आओ मिलकर खुशियां मनाए
दीपावली का त्यौहार मनाए,
लेखिका रश्मि नामदेव शारीरिक शिक्षिका एवं सेल्फ डिफेंस मास्टर ट्रेनर जिला कोटा राजस्थान
Howdy! Someone in my Mysspace geoup sharwd this
site wityh uss sso I caame to take a look. I’m definitely enjoyihg the information. I’m bookmarking and will bbe twseeting this
to my followers! Sperb blog andd outstanmding design.