मांगरोल प्रधान ने की पत्रकारवार्ता
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

Sufi Ki Kalam Se

मांगरोल प्रधान ने पत्रकारवार्ता
फिरोज खान
बारां। जिले की नवगठित पंचायत समिति मांगरोल के नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रकांता मीणा ने सीसवाली पंचायत में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की जिसमें प्रधान चंद्रकांता मीणा के पति एवं पूर्व सरपंच उदपुरिया हंसराज मीणा ने पत्रकारों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नवगठित पंचायत समिति मांगरोल की अनेक समस्याएं जैसे पेयजल , रोजगार, सड़क निर्माण और नरेगा से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीसवाली में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं ग्राम पंचायतों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा सरकार की योजनाओं का गरीब से गरीब व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना उनका प्रथम ध्येय रहेगा ।उन्होंने बताया की नरेगा कार्यों में तेजी लाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा वही निर्माण कार्य में तेजी लाई लाई जाएगी साथ ही सीसवाली क्षेत्र की सोनवा शुद्ध पेयजल योजना को जल्दी से जल्दी शुरू करवाया जाएगा सोनवा पेयजल परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है जिससे शुद्ध पेयजल 27 गांव को मिलेगा ।वही पंचायत समिति मांगरोल के अन्य छोटे-छोटे गांव तक पेयजल व्यवस्था सुचारू की जाएगी उन्होंने बताया कि 24 तारीख को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे जिसमें जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान सहित अनेक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि ज्योतिबा फुले मांगरोल भवन में उपस्थित रहेंगे। 24 तारीख को दोपहर 12 बजकर 23 मिनिट के बाद प्रधान पद पर चंद्रकांता मीणा सहित अन्य सदस्यों का सपत ग्रहण समारोह मांगरोल ज्योति बा फुले पंचायत समिति भवन मांगरोल पर कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए किया जाएगा ।जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया अधिकारियों की उपस्थिति में पंचायत समिति सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाएगी ।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “मांगरोल प्रधान ने की पत्रकारवार्ता
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

  1. Pingback: piano jazz music
  2. Pingback: marbo 9000 puff
  3. Pingback: cam sites promo
  4. Pingback: Food Recipe Video
  5. Pingback: cinemakick
  6. Pingback: random video chat

Comments are closed.

error: Content is protected !!