ज़ाहिद अली बने राकमा के प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान अधिकारी कर्मचारी मॉइनिरिटी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ज़ाहिद अली को चुना गया।
राकमा की चुनाव समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित ओरका होटल में सम्पन्न करवाया गया, जिसमें राकमा के चुने हुए महासमिति मेंबर्स ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोट किया। पूरे प्रदेश के 193 महासमिति मेंबर्स में से 181 ने मतदान किया। कोटा के शारिरिक शिक्षक खालिद अहमद शेख ने 82 मत प्राप्त किए वही ज़ाहिद अली ने 99 मत प्राप्त कर प्रदेश अध्यक्ष का ताज अपने सर पर सजा लिया।
नवनिर्वाचित राकमा प्रदेश अध्यक्ष राकमा के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष अशफ़ाक खान एनटीपीसी की उपस्थिति में चुनाव सफ़लता पूर्वक संपन्न हुए।
14 thoughts on “ज़ाहिद अली बने राकमा के प्रदेश अध्यक्ष”
Comments are closed.