सीसवाली कब्रिस्तान में लगी आग (सीसवाली न्यूज)
कस्बे के पुराने कब्रिस्तान में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। गुलाबपुरा निवासी सलीम शाह ने आग की सूचना सरपंच एम इदरीस खान को दी। सूचना पाकर खान ने मांगरोल से तुरंत दमकल मंगवाई जिसने कड़ी मशक्कत के बाद, लगभग तीन घण्टे मे आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना पाकर अहले जमात ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल गफूर अंसारी, नायब सदर अनवर शाह, मोमिनांन पंचायत सदर कलाम भाई, नूर पठान, शाहीद गहलोत, सलीम सहारा, अहसान शाह सहित कई जिम्मेदार लोग पुराने कब्रिस्तान पहुँचे और आग बुझाने में अपना योगदान दिया। आग पर काबू पाने के बाद ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली मे आग पर काबू पाने के लिए एक भी दमकल नहीं है इसलिए शीघ्र ही कस्बे को दमकल उपलब्ध कराने की मांग की है।
6 thoughts on “सीसवाली कब्रिस्तान में लगी आग”
Comments are closed.