सीसवाली का मुस्लिम समाज ईद की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा करेंगे
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। मौजूदा दौर में हमारे प्यारे मुल्क में जो हालात बन रहे हैं। वह बेहद खतरनाक है और जो भी माहौल बनाया जा रहा है। वह जान बूझकर बनाया जा रहा है। अहले जमात ईदगाह कमेठी के सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने बताया कि मुल्क के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कई दंगा फसाद हुए हैं, जिनमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों और मस्जिद मदरसों को निशाना बनाया गया था। और ऐसी घटनाएँ जाने अनजाने में नही हुई है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है और वर्तमान में भी की जा रही है। इसलिए हम हमारे मुल्क के बेगुनाह और पीड़ित मुसलमान भाईयों के साथ हुई नाइंसाफी के लिए, आने वाले ईद उल फितर के दिन काली पट्टी बांधकर इन घटनाओं का विरोध करेंगे और उनके इन्साफ के लिए दुआ करेंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही देश की लोकतांत्रिक सरकारों से देश के मुसलमानों के साथ इन्साफ करते हुए उनकी और उनके धर्म स्थलों की उचित सुरक्षा करने की अपील करेंगे।
शहर काजी इस्हाक़ मोहम्मद ने बताया कि ईद की नमाज़ सुबह 8:15 पर ईदगाह मस्जिद में अदा की जावेगी।लिहाज़ा समय पर पहुंचे। वही ईदगाह आकर काली पट्टीया प्राप्त करके अपनी बाहों पर लगाकर इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने।
11 thoughts on “सीसवाली का मुस्लिम समाज ईद की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा करेंगे
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.