किसानों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया
फ़िरोज़ खान @सीसवाली न्यूज
सीसवाली 6 फरवरी। राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने कस्बे के कोटा रोड नाका चुंगी पर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की तथा तीन कृषि बिल वापस लेने की मांग के नारे लगाए। प्रदर्शन में किसान हंसराज मीणा ने बताया कि सरकार तीन कृषि कानून जो कि किसानों के विरोध में हैं। तथा कारपोरेट के पक्ष में इन्हें वापस ले। एमएसपी पर फसलों की खरीद करने की मांग को लेकर आज यह चक्का जाम किया गया है। जो दोपहर 3:00 बजे तक चला।
चक्का जाम प्रदर्शन में आस पास क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसान नेता व सरपंच एम इदरीस खान, देवीशंकर मालव, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम नागर, नरेश जेन, बजरंग लाल बैरवा, दिनेश खण्डेलवाल, गिरीश मीणा, सीताराम मीणा, प्रभुलाल बैरवा, अशोक शर्मा, रामस्वरूप मीणा, मुकेश बैरवा, रामस्वरूप गोचर, नरेंद्र मीणा, इमामुद्दीन अंसारी, लालचंद मीणा, मोतीलाल खटीक, रामप्रसाद मीणा, कैलाशचंद्र नागर, सत्यनारायण मीणा, विक्रम सिंह चौधरी, राकेश मीणा सहित आदि किसानों ने सम्बोधित किया।
43 thoughts on “किसानों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.