नववर्ष मिलन समारोह आयोजित (कोटा न्यूज़)
समरस संस्थान साहित्य सर्जन, भारत कोटा जिला इकाई के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री मुकेश कुमार व्यास “स्नेहिल” जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रीता गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र कुमार जैन रहे। अंतरराष्ट्रीय बाल काव्य प्रतियोगिता के विजेता कोटा के रुद्राक्ष नामा को “स्नेहिल” जी के कर कमलों से सम्मान पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में कोटा के साहित्यकारों ने भाग लिया जिसमें श्री रघुनाथ मिश्र ‘सहज’ हैदराबाद से ऑनलाइन, श्री वेद प्रकाश ‘परकाश’, ज्ञान सिंह ‘गंभीर’, बी एल गोठवाल, राजेंद्र कुमार जैन ‘रत्न’, दीनबंधु परालिया, राकेश मीणा, रोहित नामा,डा. रीता गुप्ता, डॉ. शशि जैन ‘चंद्रिका’ रेनू सिंह ‘राधे’, डॉ रंजना शर्मा, अर्चना मीणा, अनीता नामा ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम श्री ज्ञान सिंह गंभीर जी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. शशि जैन ने बताया कि श्री मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’ समरस संस्थान के संचालक एवं संस्थापक एवं डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नववर्ष ऑनलाइन काव्य गोष्ठी के रचनाकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

Code Promo 1xBet. Click Here:👉 https://popvalais.ch/wp-includes/inc/?code-promo-1xbet-burkina-faso-78-000xof.html
Your article has answered the question I was wondering about! I would like to write a thesis on this subject, but I would like you to give your opinion once 😀 totosite
s