मदरसा शिक्षा अनुदेशकों के चुनाव संपन्न ,आरिफ काजी बने मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष (मांगरोल न्यूज़)
मांगरोल। मांगरोल ब्लॉक के समस्त मदरसा शिक्षा अनुदेशको की एक मीटिंग मदरसा मदारिया मे आयोजित की गई। जिसमें नई कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। सभी सदस्यों की राय से माँगरोल ब्लॉक का अध्यक्ष जनाब आरिफ काजी को चुना गया। और उपाध्यक्ष जनाब नदीम अख्तर को चुना गया। सेक्रेट्री जनाब रमजान अली, व मोहम्मद सलीम को चुना गया। दूसरे जिलों से ट्रांसफ़र होकर माँगरोल आए साथियो का सभी सदस्यों ने इस्तकबाल किया। और खुशी जाहिर की।
मीटिंग मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैदर अली अंसारी, ताहिर हुसैन, साबिर हुसैन, नईम अख्तर, अफजल हुसैन, दिलदार हुसैन, वसीम अकरम, मोहम्मद आफाक, इमरान मोहम्मद, शमशाद बेगम, सोना बानो, शमा रोशन, शमीम बेगम, मोहम्मद अशफाक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
One thought on “मदरसा शिक्षा अनुदेशकों के चुनाव संपन्न ,आरिफ काजी बने मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष (मांगरोल न्यूज़)”
Comments are closed.