आज दिनांक 08.01.2023 को SBF (सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर) द्वारा ग़रीब जरूरतमंद लोगों को कम्बल तक़सीम का एक प्रोग्राम इस्लामिक सेंटर, मांगरोल में रखा गया। जिसके तहत तक़रीबन 50 कम्बल तक़सीम किये गए।
प्रोग्राम में जमाअत ए इस्लामी हिन्द यूनिट, मांगरोल के अध्यक्ष जनाब आसिफ़ अंसार साहब, नगर अध्यक्ष, वेलफेयर पार्टी मांगरोल, जनाब हाजी जलील अहमद साहब, SIO राजस्थान पूर्व अध्यक्ष, जनाब नियाज़ अहमद साहब, को–कॉर्डिनेटर SBF राजस्थान, जनाब सलीम अख़्तर साहब, साथ ही जमील अहमद साहब, इल्यास साहब, मोहम्मद हुसैन साहब, आरिफ काज़ी आदि मौजूद रहे।

11 thoughts on “मांगरोल में ज़रूरतमंदो को बाँटे कंबल (मांगरोल न्यूज़)”
Comments are closed.