जिला अध्यक्ष मकसूद अली ने नियुक्त किये सोशल मीडिया जिला संयोजक व सह संयोजक
मांगरोल – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मकसूद अली ने अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मजीद मलिक कमांडो की सहमति से इलियास अंसारी मांगरोल को भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सोशल मीडिया जिला संयोजक व मोहम्मद अशफ़ाक अंता को सह संयोजक नियुक्त किया है । इलियास अंसारी व मोहम्मद अशफ़ाक को सोशल मीडिया जिला संयोजक व सह संयोजक नियुक्त करने पर अशफ़ाक अंसारी मांगरोल, डॉ. इकबाल मांगरोल , माजिद सलीम बारां, इकबाल नेता बारां, शेख आबिद केलवाड़ा, तनवीर खान, मुशर्रफ अली, रफीक भाई, अशफ़ाक खान बबलू, जमील भाई अंता , अन्नू टेलर सीसवाली सहित अन्य भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी ।
12 thoughts on “जिला अध्यक्ष मकसूद अली ने नियुक्त किये सोशल मीडिया जिला संयोजक व सह संयोजक”
Comments are closed.