महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सीसवाली(अंग्रेजी माध्यम) में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किय जाते है। प्रधानाचार्य धनराज महावर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय सीसवाली में नवीन छात्र 2024 -25 हेतु कक्षा 1 से कक्षा 6 तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण क्यूआर कोड के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहे हैं कक्षा एक में समस्त 30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा और कक्षा 2 से 6 तक केवल रिक्त सीटों पर लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा सभी अभिभावक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं विद्यालय का NIC कोड 21 68 87 है ,आवेदन दिनांक 7 मई 2024 से 12 मई 2024 के बीच ही किये जा सकते हैं रिक्त सीट और प्राप्त आवेदन की सूचना 13 मई को विद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी लॉटरी निकालने की दिनांक 14 मई 2024 रहेगी। और चयनित विद्यार्थियों की सूची 15 मई को चस्पा कर दी जाएगी चयनित विद्यार्थी 16 मई को समस्त दस्तावेज हार्ड कॉपी जिसमें जन्म प्रमाण पत्र जन आधार आधार कार्ड आदि जमा करवाने होंगे संबंधित जानकारी हेतु विद्यालय की प्रवेश परामर्श समिति से निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है ।
राजाराम मीना व्याख्याता 9929517567,बद्रीलाल राठौर अध्यापक 9950674425,निशु वर्मा संविदा शिक्षक अंग्रेजी माध्यम9660888069 सभी निर्धारित दिनांक तक प्रवेश हेतु आवेदन करें।
You have mentioned very interesting points! ps decent web site.Raise your business