निंकुज निःशुल्क कॅरियर गाइडेन्स एण्ड काउंसलिंग कार्यक्रम सम्पन्न (कोटा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

निंकुज निःशुल्क कॅरियर गाइडेन्स एण्ड काउंसलिंग कार्यक्रम सम्पन्न
दिनांक: 17.03.2024
कोटा, 17.03.2024 न्यूज रोजगार/स्वरोजगार में कार्य करने हेतु निंकुज निःशुल्क कॅरियर गाइडेन्स एण्ड काउंसलिंग प्रकोष्ठ के सामाजिक सरोकारों के क्रम में संस्थान
द्वारा जॉब वर्क आई.डी. के माध्यम से आई.टी. के युग में मार्केटिंग हेतु किस प्रकार से जॉब कर सकते है की जानकारी, काउंसलर एवं मोटिवेटर योगेश कुमार नामा द्वारा दी गई। इस सेमिनार के उपलक्ष में ‘‘लक्ष्य को प्राप्त करें हमसे सम्पर्क जरूर करें‘‘ के आधार पर कोटा शहर के युवाओं/युवतियो/विद्यार्थियों हेतु सही मार्गदर्शन द्वारा प्रोत्साहित किया गया साथ ही स्वयं के मोबाईल/कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाईन सर्विस देकर मार्केटिंग करने की सलाह दी गई। सेमिनार में लगभग 20 प्रतिभाशाली युवाओं/युवतियो/विद्यार्थियों ने भाग लिया।
श्री योगेश कुमार नामा द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया कि यदि आप किसी भी प्रकार का रोजगार/स्वरोजगार के लिए संस्थान से सहयोग लेना चाहते है तो ‘‘हमसे सम्पर्क करें‘‘ के लक्ष्य को लेकर आऐं एवं अपनी नौकरी में सफलता प्राप्त करने अथवा स्वरोजगार में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जॉब वर्क आई.डी. बनवाकर कार्य कर सकते है।
साथ ही कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियो हेतु कक्षा 11वीं में प्रवेश के समय किस विषय का चयन करना है अथवा किस संकाय में प्रवेश लेना है इस प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संस्थान की ओर से विषय चयन प्रश्नावली की निःशुल्क परीक्षा का आयोजन दिनांक 31.03.2024 रविवार को रखा जायेगा कि सूचना भी प्रदान की गई।
योगेश कुमार नामा ने बताया कि जॉब वर्क कार्य हेतु प्रत्येक रविवार को सेमिनार का आयोजन रखा जायेगा। आप सभी निःशुल्क कॅरियर गाइडेन्स एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ के माध्यम से जॉब वर्क सेमिनार में शामिल हो सकते है।
आप सभी सादर आमंत्रित है।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “निंकुज निःशुल्क कॅरियर गाइडेन्स एण्ड काउंसलिंग कार्यक्रम सम्पन्न (कोटा न्यूज़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!