एनटीपीसी लिमिटेड (अंता) को मिला मानव संसाधन ‘रोल मॉडल’ पुरस्कार

Sufi Ki Kalam Se


एनटीपीसी लिमिटेड को मिला मानव संसाधन ‘रोल मॉडल’ पुरस्कार (गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की अंता खबर)

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को प्रख्यात 11वें सीआईआई राष्ट्रीय मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 में प्रतिष्ठित रोल मॉडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
लीडरशिप और मानव संसाधन विकास पर सीआईआई की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री संजय बहल एवं सुश्री इन्द्राणीकर] प्रमुख सीआईआई सुरेश नियोतिया सेन्टर आफ एक्सीलेंस फार लीडरशिप ने यह पुरस्कार श्री डी.के. पटेल] निदेशक (मानव संसाधन) को विजेताओं से सीखें नामक एक वर्चुअल सम्मेलन में दिया गया । इस सम्मेलन में उद्योग और मानव संसाधन के कई मुल्यांकन कर्ता एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा मानव संसाधन के क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर की मान्यता है । इस पुरस्कार के संस्थागतकरण के बाद से] यह दूसरी बार है जब रोल मॉडल का पुरस्कार किसी संगठन को दिया गया है । इसके अलावा यह पुरस्कार दस वर्षो की अवधि के बाद किसी संगठन को दिया गया है । महत्वपूर्ण बात यह है कि एनटीपीसी एक मात्र ऐसा सार्वजनिक उपक्रम है जिसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है । यह पुरस्कार एनटीपीसी की सतत प्रक्रिया में सुधार] सहभागिता और विकास के अवसरों के माध्यम से मानव संसाधन की तरक्की और प्रबन्धन में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । मानव संसाधन नीतियों का सफल कार्यान्वयन एनटीपीसी के सभी कर्मचारियों द्वारा किये गए प्रयासों तथा वरिष्ठ प्रबन्धन की प्रतिबद्धता का परिणाम है जो कर्मचारियों और हितधारकों की भलाई पर केन्द्रित है।
(पंकज वशिष्ठ)
वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन)


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!