पन्या सेप्ट का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न
फिरोज़ खान
सीसवाली। कस्बे में चल रहे श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले के छठे दिन सोमवार रात्री को मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पन्या सैपट राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पन्या सैपट कोमेडी हास्य व्यंग हंसी मजाक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव थे। विशिष्ट अतिथि सरपंच विक्रम चौधरी उदपुरिया ग्राम पंचायत, पूर्व सरपंच केलाशचंद शर्मा, पूर्व उप सरपंच घनश्याम सुमन, रामेश्वर मीणा कूंडला, जगदीश खंडेलवाल, शशिकांत शर्मा, नंदकिशोर प्रजापत, शफीक भाटी ठेकेदार आदि मंचाशीन अतिथियों का मेला रंगमंच पर मेला संयोजक एम इदरीश खान सरपंच, मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम, मेला उपाध्यक्ष नजरुदीन अंसारी, महामंत्री वेदप्रकाश यादव, कन्हैयालाल सुमन, सूरजमल बैरवा, दिनेश नागर,प्रभात गौतम, कोषाध्यक्ष रफीक भाटी, राकेश जांगीड़, बंटी बैरवा, मनोज बैरवा, रघुवीर प्रसाद, रामेश्वर मीणा आदि ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किऐ।मंच पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव पी सी सी सदस्य प्रदेश कांग्रेस ने संबोधित करते हुए कहा सीसवाली का विशाल वीर तेजाजी महाराज का मेला बांरा जिला का ख्याती प्राप्त कर चुका है सीसवाली एक आध्यात्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है यहां पर स्थित बहुत बढ़ी शक्तियां विराजमान हैं जिससे कस्बे को पहचान बनी हुई उन शक्तियों में श्री वीर तेजाजी महाराज है जहां पर वर्ष चमत्कार होता है हर वर्ष सैकड़ों नागरिकों को जीवनदान मिलता है उन्होंने कहा इसी तरह गढ़ पर गढ़ वाले बाबा ठाकर साहब की शक्ति स्थित है भटेड़ी बालाजी धाम की भी बहुत शक्ति है। उन्होंने कहा सीसवाली कस्बे के भामाशाहों ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस मेले को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है।मेला रंगमंच पर बाद में राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार मो.हफीज कोटा द्वारा गणेश वंदना वह देश भक्ति वीर शहीदों जवानों की याद में गीत सूनाकर कार्यक्रम की शूरुआत की गई। मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी फिल्म गांनो पर कलाकार मिस निशा ने चित्रहार के माध्यम से बहुत ही सुन्दर ढंग से डांस नृत्य किया गया। चित्रहार फिल्मी गानों में बन्दूक चलाके, मेरा यार बदमाश है आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में जयपुर से आऐ कलाकार जूनियर गोविन्दा मास्टर रोकी ने भी फिल्मी गानों पर गोविन्दा की स्टाइल पर डांस की प्रस्तुति दी गई। जूनियर पन्या सैपट कोमेडी हास्य व्यंग हंसी मंजाक कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हंसी-मजाक कोमेडी प्रस्तुत कर हजारों की भीड़ को लोटपोट किया गया।जिस पर सैकड़ों युवा नाचते रहे, रंगमंच पर नृत्यांगना मिस रीना,मिस तमन्ना ने चित्रहार पर राजस्थानी फिल्म गांनो पर डांस प्रस्तुत किए गए जिन पर सैकड़ों युवा नाचते रहे।बीच बीच में राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अकेला,राजू भारती द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों महिला पुरुषों युवाओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आनन्द लिया। मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेला संयोजक व सरपंच एम इदरीश खान ने उपस्थित महिलाओं युवाओं पुरुषों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े विशाल मेले में आपने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनन्द लिया उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा।
15 thoughts on “पन्या सेप्ट का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.