नाहरगढ़ (बारां) में पत्रकार जावेद खान को जान से मारने का प्रयास

Sufi Ki Kalam Se

पत्रकार को जान से मारने का प्रयास
– ग्रामीणों में रोष लोगों ने थाने में पहुंचकर नाराजगी जाहिर की
– सभी पार्टी के लोग एकजुट हुए
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां/ नाहरगढ़। नाहरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक पत्रिका ब्यूरो के संवाददाता जावेद खान को रविवार रात्रि को जान से मारने का प्रयास किया तथा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई जैसे यह खबर लोगों को पता चली कस्बे में रोष फैल गया। सोमवार को नाहरगढ़ के सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संस्थाओ एवं किसान संगठनों के लोगों ने थाने में पहुंचकर पुलिस थानाधिकारी दलपत सिंह को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। फरियादी पत्रकार जावेद खान ने बताया कि वह बीती रात बारां मार्ग पर अपने दोस्त राकेश सिंघल के साथ घूमने जा रहे थे रात्रि के 8:00 बजे वार्ड पंच गणेश गोस्वामी ने उनके पास आकर चारपहिया वाहन से सीधे टक्कर मारने का प्रयास किया। दोनों दोस्तो ने एक तरफ होकर जान बचाई। अपराधी के हौसले इतने बुलंद थे कि अपराधी यहीं नहीं रुका तथा उसने गाड़ी कोरोकर दोनों को रोक लिया। फिर गाली गलौज एवं मारने के लिए उतारू हो गया तथा जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया। देर रात जब पत्रकार एवं उसके साथी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का विचार कर रहे थे। तभी गणेश गोस्वामी पक्ष के दर्जनों लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए इस पर पत्रकार जावेद खान ने झगड़ा बढ़ने के डर से रविवार रात्रि को रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई । पत्रकार जावेद खान ने सोमवार को पुलिस थाने में दर्जनों शुभचिंतकों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौरतलब है कि आरोपी गणेश गोस्वामी के खिलाफ पुलिस थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं जिस में भी पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की पत्रकार खान ने बताया कि आरोपी वार्ड पंच गणेश गोस्वामी के ऊपर राजनीतिक संरक्षण है इससे पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती। आरोपी ने फर्जी पट्टा एवं कई जगह अतिक्रमण किया है। जिसकी खबर पत्रिका ब्यूरो में कई बार प्रकाशित हुई है इस बात से आहत होकर आरोपी गणेश गोस्वामी ने पत्रकार जावेद खान से रंजिश रखता रहा है। इस बात के अंदेशे को लेकर पत्रकार खान ने पुलिस थाने में आरोपी गणेश गोस्वामी के खिलाफ पूर्व में भी परिवाद दिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक उस परिवाद पर भी कोई कार्यवाही नहीं की है थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि दोनों ओर से क्रॉस केस दर्ज हुआ है निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी।

नाहरगढ़ सरपंच ने करवाया झूठा मुकदमा दर्ज
वार्ड पंच गणेश गोस्वामी का बचाव करते हुए सरपंच मानकचंद सहरिया ने पत्रकार जावेद खान पर पट्टा बनाने का दबाव बनाने तथा सरपंच के साथ मारपीट करने एवं गाली-गलौच करने का मामला दर्ज करवाया है वहीँ आरोपी गणेश गोस्वामी ने अपने बचाव में भी मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।

लोगों का मिला समर्थन
पत्रकार जावेद खान के साथ जान से मारने के प्रयास से ग्रामीणों में रोष फैल गया भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश नागर, मंडल महामंत्री नितेश शर्मा, मंडल मंत्री हेमराज नागर, जिला मंत्री देवेंद्र सिंघल, विकास मित्तल, मंडल मंत्री मुकेश पंचोली, युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह बिकावत, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ सगीर खान, वहीं कांग्रेसी से पप्पू कुशवाहा, रफीक भाई, राजू बैग, सुरेश गोस्वामी, नईम खान, समाजसेवी राधेश्याम जिंदल, किसान महापंचायत से सुरेंद्र गौतम, केसरीलाल कुशवाह, भारतीय किसान पार्टी से धरतपाल सिंह, आईएफडब्ल्यू जे के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र श्रृंगी, अशोक भार्गव, शमशाद खान रंगीला आदि ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


Sufi Ki Kalam Se

25 thoughts on “नाहरगढ़ (बारां) में पत्रकार जावेद खान को जान से मारने का प्रयास

  1. Pingback: a knockout post
  2. Pingback: sideline
  3. Pingback: login dultogel
  4. Pingback: cat888
  5. Pingback: fuck boy
  6. Pingback: Buy Guns Online
  7. Pingback: Discover More
  8. Pingback: nutritional shakes
  9. Pingback: happyluke
  10. Pingback: stapelstein
  11. Pingback: toybf

Comments are closed.

error: Content is protected !!