प्यार (एक रोमांटिक कविता – रश्मि नामदेव)

Sufi Ki Kalam Se

प्यार

जिंदगी जीने का एहसास है, प्यार
किसी की आंखों में चमकते रहना है, प्यार

रूह में उतरकर ,दिल की धड़कनों में, धड़कते रहना है ,प्यार

किसी के लबों पर हंसी बनकर,
मुस्कुराहट लाना है, प्यार

चेहरे की उदासी, खुशी में,
बदलने का नाम है ,प्यार

आंखों की नमी ,
दिल का एहसास है, प्यार

होठों की चुप्पी,
दिल का करार है, प्यार

दिल और दिमाग में,
जिंदा रहने का एहसास है ,प्यार

ऑंखों में आंसू ,
आंखों की नमी है, प्यार

दिल की धड़कन,
दिल का एहसास है, प्यार

प्यार वफ़ा भी है, प्यार बेवफा भी है
प्यार जिंदगी भी है ,प्यार मौत भी है

प्यार तो प्यार है,
दीवानगी का नाम है, प्यार

हर चेहरे में ,
उसका चेहरा नजर आए वह है, प्यार

अच्छाई के साथ,
बुराई को स्वीकार करें वह है ,प्यार

रश्मि नामदेव शारीरिक शिक्षिका एवं सेल्फ डिफेंस मास्टर ट्रेनर कोटा ,राजस्थान


Sufi Ki Kalam Se

161 thoughts on “प्यार (एक रोमांटिक कविता – रश्मि नामदेव)

  1. We’re a group off volnteers aand startikng a new
    schemme in our community. Your web sijte offered uus wjth valuabloe ifo tto work on. You’ve done a
    fomidable job aand ourr whole comminity will bee grateful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!