सीसवाली पुलिस ने शाहपुरा में राष्ट्रीय पक्षी को बचाया
फिरोज़ खान
सीसवाली। पुलिस का मानवीय चेहरा इलाका गश्त के दौरान शाहपुरा कस्बे में 1 मोर बिजली के करंट लगने से लगभग मृतप्राय हो चुका था। जिसे एसएचओ राजपाल सिंह की उपस्थिति में पुलिस जवानों विशाल, रविन्द्र सिंह, धर्म सिंह और राजेश महला द्वारा तुरंत ही मोर को हाथों से हल्के हल्के थपेड़े देकर स्वसन प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया। जिससे थोड़ी देर में ही मोर चेतन अवस्था में आ गया। जिसे पानी व दाना देकर स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ दिया गया।
44 thoughts on “सीसवाली पुलिस ने शाहपुरा में राष्ट्रीय पक्षी को बचाया
फिरोज़ खान”
Comments are closed.