आईपीएल का फार्मूला बढ़ायेगा सीसवाली क्रिकेट क्रिकेट का रोमांच (7 स्थानीय 4 अन्य)
3 नयी स्थानीय टीमें शामिल होने से प्रतियोगिता 2 दिन और बढ़ाई
2 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
सीसवाली कस्बे की बहुचर्चित चैंपियंस ट्रॉफी के 17 वें संस्करण की घोषणा के साथ ही, पहले कुछ दिनों में 27 टीमें शामिल हो गई। ना प्रतियोगिता का कोई पर्चा छपा और ना ही व्यापक प्रचार प्रसार हुआ, उससे पूर्व ही बेसब्री से इंतजार रही टीमों ने एंट्री फीस जमा कराकर प्रतियोगिता में शामिल होने में ज़रा भी देर नहीं की। प्रतियोगिता के नियमानुसार इस बार केवल 27 टीमों को ही शामिल किया जाना था इसलिए कई टीमों को एंट्री नहीं मिलने की निराशा थी लेकिन प्रतियोगिता अध्यक्ष ने 27 की जगह 30 टीमें शामिल कर तीन स्थानीय टीमों को और शामिल कर लिया है। अब प्रतियोगिता में 20 बाहरी और 10 स्थानीय टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर से प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रतियोगिता को दो दिन आगे बढ़ा दिया है, इस कारण फाइनल, अब 2 जनवरी को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का दूसरा सबसे बड़ा रोमांच आईपीएल वाला फार्मूला है जिसमें आईपीएल के 7/4 (भारतीय/विदेशी) फार्मूला की तरह ही 7 स्थानीय और 4 अन्य खिलाडियों को शामिल करने का फार्मूला पहली बार लागू किया जा रहा है जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा आम है। प्रतियोगिता के मैच रेफरी अब्दुल सलाम ने बताया 7/4 वाले फार्मूला पर बताया कि ओपन प्रतियोगिता में ग्रामीण खिलाडियों को खेलने के प्रयाप्त अवसर नहीं मिल पाते हैं इसलिए यह नियम बनाया गया साथ ही इस नियम से ग्रामीण एंव शहरी खिलाडियों को एक साथ खेलने का मोका मिलेगा और प्रतियोगिता में रोमांच भी बना रहेगा।
22 दिसम्बर से 2 जनवरी तक कस्बे के एतिहासिक महासतियों के मैदान में होने वाली प्रतियोगिता की 30 टीमें इस प्रकार हैं –
1. अंता स्पोर्ट्स
2. पठान क्लब सुल्तानपुर
3. सारोला इलेवन
4 ऑफिसियल क्लब मोरपा
5. बजरंग क्लब सुल्तानपुर
6. ढीपरी रॉयल
7. अंता इलेवन
8. मागंरोल
9. नवलपुरा
10. आदर्श क्लब बड़ौद
11. गोल्डन क्लब कंवरपुरा
12. महाकाल क्लब इटावा
13. रौटैदा
14. तिरंगा क्लब रायथल
15. केजीएन सुल्तानपुर
16. सूर्यदेव क्लब बूढादीत
17 पलायथा
18 मडांवरा
19 भूनैन
20 बालाखेड़ा
शेष 10 टीमें स्थानीय (सीसवाली) है ।
21. रामदेव क्लब
22. प्रिंस क्लब
23. एनकाउंटर क्लब
24. यंग स्टार क्लब
25. डायमंड क्लब
26. महाकाल क्लब
27. माॅडल स्कूल
28. गोविंद नगर
29. अष्ट कला क्लब
30. सीसवाली इलेवन
13 thoughts on “आईपीएल का फार्मूला बढ़ायेगा सीसवाली क्रिकेट का रोमांच (7 स्थानीय 4 अन्य)”
Comments are closed.