सीसवाली मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक सीसवाली में आयोजित (सीसवाली न्यूज़) सीसवाली मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक सीसवाली में आयोजित की गई ,जिसके मुख्य अतिथि कौशल राठौड़ रहे और बैठक गौरव शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बेरवा ,जसराज नागर मंडल अध्यक्ष बमोरी , लोकेश बेरवा उपसरपंच, नजरूद्दीन अंसारी वार्ड पंच , नरेश जैन, दिनेश खंडेलवाल, सीताराम मीणा, राजेंद्र मीणा सरपंच तिसाया थे ।अतिथियों का स्वागत राजेंद्र कलवार पूर्व सरपंच ,सुरेंद्र खंडेलवाल ,नरेंद्र मीणा सरपंच प्रतिनिधि चतरपुरा ,मायाराम गुर्जर ,राकेश मीणा ,राजू गौतम ,बंटी मेवाती ,वेद प्रकाश यादव वार्ड पंच ,रामेश्वर कहार, बनवारी काहार ,कन्हैयालाल कहार ,मनीषा सैनी ,मीराबाई, बालमुकुंद, अख्तर शाह, रामस्वरूप मीणा पूर्व डायरेक्टर छतरपुरा सोहेल अंसारी ,जुल्फिकार अंसारी ,गुर्जर जुगल नवलपुरा, कैलाश चतरपुरा ,बाबूलाल गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया है । आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथमैनेजमेंट बूथ अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष का गठन व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्रभारियों ने सुना और आश्वासन दिलाया और कहा की आपकी हर समस्याओं को मंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। संचालन इमरान चंडालिया ने किया ।बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।