सोनवा गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ से आमजन परेशान (फ़िरोज़ खान, सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

सोनवा गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ से आमजन परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।
उदपुरिया ग्राम पंचायत के गांव सोनवा के मुख्य रास्ते पर हो रहे कीचड़ से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांवो वालो का इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है।बारिश में तो और ज्यादा स्थिति खराब है। देवसेना प्रदेश सचिव मायाराम गुर्जर ने बताया महादेव जी के स्थान से लेकर ठाकुर जी के मंदिर होते हुए प्रभु लाल कटारिया व अंकित केवट के मकान तक नाली ना होने के कारण मंडी कमेटी द्वारा बनाया गया सीसी रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका हैं।रास्ते की समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है।उन्होंने बताया कि यह मुख्य रास्ता है और इस रास्ते पर समूचे गांव वालों का आवागमन होता है।कीचड़ के कारण गांव वालों को परेशानी उठानी पड़ती हैं।इस खराब रास्ते पर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रसित हो चुके है। इसी रास्ते से सरकारी कर्मचारियों व स्कूली बच्चो का आना जाना है।उन्होंने बताया कि विद्यालय की अध्यापिका अपनी स्कूटी से इस मार्ग पर गिर चुकी है।उसके बाद भी आजतक इस मार्ग पर निर्माण कार्य नही करवाया गया है।इस गांव के लोग ज्यादातर खेती से जुड़े हुए है।वही एक धार्मिक स्थान से जुडे हुए रास्ते को लेकर भी कई बार लिखित में अवगत करवाया जा चुका है।उसके बाद भी यह कार्य अभी तक नही हुआ है।उन्होंने बताया कि खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रेवल के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। जबकि इनके मुताबिक हर जगह ग्रेवल डाली गई केवल सोनवा गांव के साथ ही अन्याय हो रहा है। उन्होंने इस गांव से 5 सदस्यीय कमेटी बनाकर धार्मिक स्थान तक ग्रेवल सड़क के निर्माण किये जाने की मांग की है।उन्होंने बताया कि सिर्फ ट्रैक्टर वालों को डीजल की व्यवस्था और ट्रॉली भरने के लिए जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर दी जाए। इससे हम ग्रेवल रोड को इतना शानदार बना देंगे।


Sufi Ki Kalam Se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!