व्यापार महासंघ ने ज्ञापन देकर पीड़ित व्यापारियों को पुनर्वास व आर्थिक मुआवजे की मांग की (फिरोज ख़ान ,सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली व्यापार महासंघ ने ज्ञापन देकर पीड़ित व्यापारियों को पुनर्वास व आर्थिक मुआवजे की मांग की

फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।सीसवाली व्यापार महासंघ ने मंगलवार को नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया।ज्ञापन में मांग की है कस्बे में मुख्य मार्ग मांगरोल कोटा रोड पर सड़क निर्माण कार्य हेतु कुछ व्यापारियों की दुकानो व मकानों को पूरी तरह से गिरा दिया गया। 12 व्यापारियों की दुकानों को कोर्ट के स्टे की वजह से छोड़ दिया गया। जिससे जिन व्यापारियों की दुकाने व मकान तोड़े गए उनमें काफी रोष व्याप्त है।व्यापार महासंघ का मानना है कि जब उन स्टे वाले व्यापारियों का कोर्ट स्टे खारिज होता तभी अन्य व्यापारियों की दुकानें तोड़ी जानी चाहिए थी क्योंकि रोड के निर्माण कार्य में वह कोर्ट स्टे वाली दुकानें बाधक बनेगी तथा जिन व्यापारियों की दुकानें तोड़ी गई है वह अभी से ही बेरोजगार हो गए। तथा कुछ गरीब व्यापारियों के सामने रोजी- रोटी व रहने का संकट खड़ा हो गया है। जिससे व्यापारियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।सड़क निर्माण के लिए तोड़ी गई मकान व दुकानों का मलबा नालों में भर गया है जिससे बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकेगी तथा पूरा प्रताप चौराहा पानी में डूबा हुआ रहेगा अत नालों को तुरंत प्रभाव से साफ करवाया जाये।जो व्यापारी दुकाने व मकान टूटने से प्रभावित हुए हैं फिलहाल उनके सामने बारिश को देखते हुए खाने पीने तथा रहने का संकट खड़ा हो गया है।प्रशासन द्वारा उनको पुनर्वास की सुविधा तथा तुरंत प्रभाव से आर्थिक सहायता मुआवजा दिया जाए। सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कार्य बिना किसी भेदभाव से तुरंत प्रभाव से चालू किया जाए ताकि व्यापारी अपनी दुकानें जल्दी ही व्यवस्थित कर अपना कारोबार कर सके व्यापार महासंघ सीसवाली प्रशासन राजस्थान सरकार में रहे नेताओं मंत्रियों से मांग करता है कि जिन व्यापारियों की दुकाने व मकान तोड़े गए हैं उनको पर्याप्त आर्थिक सहायता तथा पुनर्वास के लिए जगह आवंटित की जाये ताकि ग्रसित व्यापारी अपना पेट पालन कर सकें।ज्ञापन देने वालो में व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, सुरेंद्र सिंह हाड़ा, कलाम मिस्त्री,किशन यादव,श्यामलाल सोनी,आरिफ नसीब,सुरेंद्र खंडेलवाल, लेखराज नागर,ओम आंकड़ सहित आदि थे।


Sufi Ki Kalam Se

35 thoughts on “व्यापार महासंघ ने ज्ञापन देकर पीड़ित व्यापारियों को पुनर्वास व आर्थिक मुआवजे की मांग की (फिरोज ख़ान ,सीसवाली न्यूज़)

  1. Magnificent beat ! I would like to apprentice at the same
    time as you amend your web site, how could i subscribe for
    a weblog site? The account helped me a appropriate deal.
    I have been tiny bit familiar of this your broadcast provided shiny transparent idea

  2. You actually make it seem so easy with your presentation but I find this topic to be actually something that I
    think I would never understand. It seems too complex and very broad
    for me. I’m looking forward for your next
    post, I will try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!