14 फरवरी 2019 भारत के इतिहास में ब्लैक डे के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसी दिन भारत माँ के सपूतो पर कायराना आतंकवादियों का हमला हुआ जिसमे 40 सेना के जवान शहीद हुए तथा 35 जवान घायल हुए । आज 14 फरवरी 2022 को इस घटना के 3 वर्ष होने पर स्थानीय सुभाष बाल विद्या मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय निदेशक राधेश्याम नागर ने विद्यालय के छात्रों को देशभक्ति संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाए तथा हमेशा देश सेवा में समर्पित रहने की शिक्षा प्रदान की।
विद्यालय के समस्त अध्यापकगण इस श्रद्धान्जलि सभा मे उपस्थित रहे इनमे प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मीना,विजय रेनवाल, निरंजन मीना,कुंदन नागर, चंद्रप्रकाश भाया, लक्ष्मीचंद रेनवाल,कल्याण जी नागर,श्रीमती ममता नामा, रेखा मालव,बीना सुश्री अनुभा व्यास,प्रिया वर्मा,प्रिया यादव,अनवार अंजुम,एवं अन्य सहायक सभी ने श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए ।

22 thoughts on “शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.