5 वॉ मुस्लिम अवार्ड प्रोग्राम संपन्न (सीसवाली न्यूज़)
अहले जमात ईदगाह सोसाइटी सीसवाली द्वारा कस्बे में पाँचवाँ मुस्लिम अवार्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें 8 वीं, 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तीन तीन टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही कस्बे के युवाओ और बुजर्गों को उनके सामाजिक, राजनीतिक कामो में उत्कृष्ट योगदान के लिए शान ए सीसवाली अवार्ड से नवाजा गया । सीसवाली शहर काज़ी इशाक मोहम्मद, कलाम भाई मिस्त्री, डॉ इमरान चंडालिया को सामाजिक , मो इरफ़ान को फोरेंसिक यूनिवर्सिटी में चयन, सिमरन बानो को आलिमा , आरिफ वकार, आकिब जावेद, मो नफीस, शोएब मो, अंजुम बानो को सरकारी सेवा और प्रमोशन के आधार पर शान ए सीसवाली अवार्ड से सम्मानित किया गया । हाजी अलानूर अंसारी और हाजी बाबूराज अंसारी को हज मुकम्मल पर सम्मानित किया गया ।
प्रोग्राम की सदारत आबिद हुसैन अंसारी सदर अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी ने की । इस अवसर पर मंजूर अली दीवान तहसीलदार, अताउर्रहमान साहब बिजली विभाग, , हाजी शब्बीर पठान पूर्व DMWO, दिलशेर पठान क़ानूनगो सीसवाली, एडवोकेट नवेद रज़ा, माजिद सलीम अल्पसंख्यक मोर्चा, रईस भाई रक़मा, अकमल नावेद, हाजी अब्दुल रज्जाक, मास्टर शोकत अली, डॉ शाहिद ख़ान बड़ौद, शब्बीर रॉयल पत्रिका, इलयास मोहम्मद अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कई वक्ताओं ने बच्चों को दीनी और दुनियावी शिक्षा पर ज़ोर देने की बात कही । प्रोग्राम में सभी मस्जिदों के इमामों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । प्रोग्राम का संचालन नासिर शाह सूफी ने किया ।
प्रोग्राम के अंत में सदर अब्दुल गफ़ूर अंसारी ने ईदगाह कमेटी की उपलब्धियों को गिनाते हुए सबको धन्यवाद दिया । प्रोग्राम में सेक्रेटरी ज़ाहिद अंसारी, इक़बाल चंडालिया, फ़ख़रुद्दीन अंसारी , हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी, हाजी अब्दुल सत्तार, निसार काजी, आरिफ स्टॉक, अहसान शाह, नाज़िद अंसारी, तालिब मिस्त्री, अख़्तर पठान सहित कई मेम्बर उपस्थित रहे ।




