सीसवाली की सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चोरी
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।कस्बे की सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी।कस्बे में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है।जिसमे जबरदस्त भीड़ रहती है।मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।कस्बे के शाहरुख मंसूरी हाल निवासी नाकाचुंगी सीसवाली कुछ देर पहले सब्जीमंडी में सब्जी लेने गया था।और उसने मोटरसाइकिल को मनोज सोनी के मकान के पास गली में खड़ी करके सब्जीमंडी के अंदर गया। और वापस सब्जी लेकर आया तो उसकी हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल गायब मिली।लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों से कस्बे के लोग चिंतित हैं। जून माह के अंतिम सप्ताह में पुलिस थाना सीसवाली में सीएलजी की बैठक हुई थी।जिसमे भी सदस्यों द्वारा मांग रखी गयी थी कि सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें बढ़ रही है।इस कारण पुलिस जवान तैनात किए जाने की आवश्यकता है।कस्बे में मुख्य जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सख्त आवश्यकता है।ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।