कोरोना काल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में (सीसवाली न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

कोरोना काल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में


हाडौती ब्लड डोनर सोसाइटी के तत्वाधान में सीसवाली में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर लॉकडाउन होने के बावजूद भी अल्प समय में ही 54 यूनिट रक्तदान हो गया। यह शिविर दस बजे से तीन बजे तक सम्पन्न हुआ जिसमें कस्बे के लोगों ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर का विधिवत प्रारंभ सब्जी मंडी से हुआ। इस अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच एम इदरीस खान, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाड़ा, भाजपा नेता दिनेश सोनी, सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर, गोपाल शर्मा, कलाम भाई मिस्त्री, शारिरिक शिक्षक माणकचंद मीना, बनवारी सोनी, राजेन्द्र कलवार, गिरिराज जन्नत, अशोक शर्मा, अलादीन अंसारी, नितेश नागर, अभिषेक शर्मा, फैजल खान, सत्यप्रकाश नागर, कालू कुरेशी, पवन मोबिया, रवि सोना आदि मोजूद रहे।


रक्तदान शिविर में जिन 54 समाजसेवियों, युवाओं, एंव महिलाओं ने हिस्सा लिया उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना एंव उनके प्रोत्साहन के लिए, हम यहां उनके नामों की सूची प्रकाशित कर रहे हैं :-
1 दिनेश कुमार
2 कुलदीप सेन
3 भारत भूषण शर्मा
4 मुकुट गुंजल
5 रिक्तिक हरिजन
6 करन गोपाल हरिजन
7 आकाश हरिजन
8 टिक्कु हरिजन
9 राजन कुमार
10 अब्दुल कलाम अंसारी
11 सतीश पोटर
12 लोकेश बैरवा उपसरपंच
13 दीपक कहार
14 कैलाश प्रजापति
15 मयंक नागर
16 पवन शर्मा
17 राहुल वर्मा
18 पवन बैरवा
19 चंद्रभान
20 मुस्तकीम
21 शाहरुख
22 इमरान
23 प्रभास गुप्ता
24 शुभम मालव
25 नितिन मालव
26 सोहेल
27 महावीर नागर
28 सत्यनारायण शर्मा
29 मनीष सोनी
30 संदीप सेन
31 महावीर सेन
32 डॉक्टर अमर कुमार
33 अब्दुल जब्बार (उदपुरीया)
34 विकास नागर
35 प्रदीप आमेरिया
36 यतेन्द्र आमेरिया
37 अपंक जैन
38 मुकेश सेन
39 वसीम खान
40 आसिफ खान
41 धर्मराज मीणा
42 सेहजान
43 हरिओम पोटर
44 निकिता शर्मा
45 श्रीमती राधा सेन
46 इकराम हुसैन
47 विष्णु शंकर सेन
48 श्रीमति तुला शर्मा
49 सपना सोलंकी
50 नदीम खान
51 जितेन्द्र मीणा कनाडा
52 सोनू मीणा कनाडा
53 सतीश कुमार
54 राधेश्याम नागर
रक्तदान शिविर अंत में संयोजक राधेश्याम नागर ने समस्त रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।


Sufi Ki Kalam Se

28 thoughts on “कोरोना काल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में (सीसवाली न्यूज)

  1. Pingback: jazz for sleep
  2. Pingback: view it
  3. Pingback: altogel mewah
  4. Pingback: fifa55cash
  5. Pingback: 안전토토
  6. Pingback: pgslot
  7. Pingback: lottorich28
  8. Pingback: Aviator
  9. Pingback: lovecasino
  10. Pingback: Wild Coaster

Comments are closed.

error: Content is protected !!